स्व. श्री सागरमल कौशिक की पुण्य तिथि पर आयोजित हुए कार्यक्रम

दिव्यांगों के लिए निशुल्क हेल्प लाइन प्रारम्भ

दिनांक: 12 मई 2022: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास के संस्थापक स्व. श्री सागर मल कौशिक (बाबूजी) की पुण्य तिथि पर संस्था द्वारा पुष्पांजली, परिण्डा वितरण एवं व्याख्यानमाला आदि विभिन्न श्रृद्धांजली कार्यक्रम आयोजित किए गए।
संस्था परिसर स्थित सागर स्नेह वाटिका में बाबूजी स्व. सागरमल कौशिक की प्रतिमा पर उनकी धर्म पत्नी श्रीमती गीता देवी संस्था सचिव एवं मुख्यकार्यकारी क्षमा आर. कौशिक, निदेश्क राकेश कुमार कौशिक एवं समस्त संस्था कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित की। पुन्य तिथि के अवसर पर सागर सृजन सभागार में सतत् विकास लक्ष्य 2030 के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। व्याख्यानमाला में केन्द्रीय विश्व विद्यालय के प्रोफेसर डॉ. जगदीश जाधव ने सतत् विकास एवं इसके तहत निर्धारित लक्ष्यों को समझाते हुए इनके परिपेक्ष्य में देश की स्थिति के बारे में जानकारी दी। बाल साहित्यकार श्रीमति पूनम पाण्डे ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में बाल साहित्य एवं कविता तथा कहानी के महत्व के बारे में बताया। वरिष्ठ लेखक एवं चिंतक पं. रामस्वरूप ने संविधान की प्रस्तावना में लिखित न्याय, समता, स्वाधीनता, सम्प्रभुता व बन्धुता आदि शब्दों के आधार पर आत्मीयता, प्रामाणिकता, योग्यता, मातृधन्यता एवं उदारता जैसे पंचशील के आधार पर जीवन को विकसित करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. स्वाति जाधव ने बाबूजी के सम्पूर्ण जीवन को सीखने योग्य बताया। व्याख्यानमाला कार्यक्रम का संचालन नानूलाल प्रजापति ने किया तथा अनुराग सक्सेना, नेमीचन्द वैष्णव, तरूण शर्मा, भगवान सहाय शर्मा, भंवरसिंह गौड़, सत्तार मोहम्मद, लक्ष्मण सिंह चौहान, पद्मा चौहान, श्रेया शर्मा, ईश्वर शर्मा, श्याम लाल प्रजापत, सागर कॉलेज के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दी।
आयोजित सभा में क्षमा आर. कौशिक, राकेश कुमार कौशिक एवं भगवान सहाय शर्मा ने बाबूजी के जीवन मूल्यों एवं आदर्शों को साझा करते हुए उनके जीवन से जुड़ी यादों को ताजा किया। बाबूजी के प्रकृति प्रेम को देखते हुए भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए संस्था कार्यकर्ताओं को परिण्डे वितरण किए।
पुण्य तिथि के अवसर पर संस्था द्वारा दिव्यांगजन की मदद के लिए निशुल्क हेल्पलाइन की शुरूआत की गई जिसके तहत कार्यालय समय में 9351233544 मोबाइल नम्बर पर कॉल करके दिव्यांगजन उनसे जुड़ी हुई सेवाओं के बारे में जानकारी एवं परामर्श ले सकेंगे।
संस्था के ब्यावर, पंचशील, सलेमाबाद, पुष्कर आदि कार्यालयों एवं मीनू स्कूल चाचियावास में भी पुष्पांजली एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर श्री सागर मल कौशिक को श्रृ़़द्धांजली अर्पित की गई।

(राकेश कुमार कौशिक)
निदेशक

error: Content is protected !!