अजमेर, दिनांक 14 मई – लोहागल रोड स्थित भगवान वासुपूज्य स्वामी जिन मंदिर के तेरहवें स्थापना वर्षगाँठ एवं ध्वजारोहण के पावन अवसर पर जैन मिलन संस्था, अजमेर द्वारा इसके संस्थापक सुरेश खीवसरा दम्पति का साफा पहना कर, शाल ओढा कर तथा माल्यार्पण कर भावभीना स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जैन मिलन संस्था के ज़ोन अध्यक्ष प्रकाश जैन (पाटनी), अजमेर जिला अध्यक्ष पी, सी, जैन (गश्गवाल), कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार जैन, उपाध्यक्ष जीव राज छाजेड, सी, पी कटारिया, पदम चन्द जैन(खटोड), एडवोकट राज कुमार जैन (भैंसा), सम्पत राज कोठारी, सम्पत सिंह कुम्मट, पारसमल हिश्गड, अशोक नाहर, नाथूलाल जैन, अभयमल सकलेचा एवं महिला विंग की सदस्याऐ भी उपस्थित रहीं।
पी, सी, जैन
अध्यक्ष
भारतीय जैन मिलन, अजमेर
9829332777