वैष्णव समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 22 जोड़े बने हमसफर

समारोह में वक्ताओं ने बालिका शिक्षा को बढ़ाने पर दिया जोर
———————————————–
केकड़ी 16 मई(पवन राठी)वैष्णव बैरागी समाज द्वारा वैष्णव बैरागी विकास समिति के तत्त्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 22 जोड़ो ने ढोल नगाड़ों की थाप और शहनाइयों की गूंज और अग्नि की साक्षी में हमसफर बने।
समाज का यह चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन था।
सुबह कृष्ना नगर शिव मंदिर से बिंदोरी निकाली गई जो समाज के छात्रावास पंहुच सम्पन्न हुई।इसके बाद दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे के वरमाला डाली।दोपहर में पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फेरे करवाये। समिति अध्यक्ष सीताराम वैष्णव डाबर ने बताया कि वर वधुओं को आवश्यक घरेलू सामान उपहार स्वरूप प्रदान किये गए है। समारोह में किन्नर पूजा दीदी ने 51000 हजार की राशि एवम वर वधुओं को ड्रेसे प्रदान की।
समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने तरक्की के लिए बालिका शिक्षा को बढ़ाने पर जोर दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम वैष्णव ताजपुरा थे जबकि अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष कमलेश साहू द्वारा की गई।
समारोह में भामाशाहों एवम बोलीदाताओं और श्रेष्ठ सेवाएं देने वाले कार्यकरताओ को सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!