जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई कर आमजन को पहुचाई जायेगी राहत

जिला प्रमुख अजमेर श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक का किया जायेगा आयोजन, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई कर आमजन को पहुचाई जायेगी राहत

दिनांक 16.05.2022। दिनांक 17.05.2022 को विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम स्थायी समिति तथा ग्रामीण जल प्रदाय, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ग्रामदान, संसुचना, कमजोर वर्ग कल्याण और सम्बद्ध विषयों सहित सामाजिक सेवाएं एवं सामाजिक न्याय स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता श्री राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी, जिला परिषद सदस्य की अध्यक्षता में प्रातः 11ः25 बजे किया जायेगा। जिसमें सदस्यगण श्रीमती परमेष्वरी, श्रीमती रूकमा देवी, श्री श्रवणसिंह रावत, श्री षिवराज भील एवं प्रभारी अधिकारी अधिषाषी अभियंता सी.डी. कार्यालय हाजा, जिला अजमेर उपस्थित रहेंगें। तत्पष्चात् ग्रामीण जल प्रदाय, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ग्रामदान, संसुचना, कमजोर वर्ग कल्याण और सम्बद्ध विषयों सहित सामाजिक सेवाएं एवं सामाजिक न्याय स्थायी समिति की बैठक का आयोजन श्रीमती गौरली उर्फ गौरा देवी, जिला परिषद सदस्य की अध्यक्षता में प्रातः 11ः45 बजे किया जायेगा। जिसमें सदस्यगण श्रीमती साबरा बानो, श्री दिलीप पचार, श्रीमती कांता देवी, श्रीमती संजु देवी एवं प्रभारी अधिकारी स्वच्छ भारत मिषन, कार्यालय हाजा, जिला अजमेर तथा उप निदेषक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपस्थित रहेंगे।
जिला प्रमुख अजमेर श्रीमती सुषील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में दिनांक 17.05.2022 को प्रातः 12.15 बजे साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। जनसुनवाई में जिला परिषद व अधीनस्थ विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहेगें। जनसुनवाई में समस्याओं पर आवष्यक कार्यवाही की जावेगीं।
जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में दिनांक 17.05.2022 को जनसुनवाई उपरान्त जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक में षिक्षक भर्ती काउन्सलिंग के अनुमोदन एवं अन्य प्रषासनिक बिन्दुओं पर लिया जायेगा निर्णय।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!