युवा हर काम्पिटिशन के लिए तैयार रहे-व्यास

श्री अमरापुर सेवा घर में इसी माह प्रारम्भ होगा निःशुल्क प्रशिक्षण
अजमेर 16 मई। श्री ताराचन्द हुन्दलदास खानचन्दानी सेवा संस्था अजमेर द्वारा संचालित श्री अमरापुरा सेवा घर की प्रशिक्षणार्थियों के साथ 423, खेल मैदान के सामने, प्रगति नगर कोटडा में पूर्व आएएस अधिकारी गोविन्द देव व्यास ने वार्ताकर होनहार बच्चों के लिए सरकारी नौकरी के काम्पिटिशन के लिए प्रशिक्षण हेतु कम्प्यूटर ट्रेनिंग, सिलाई व कुकिंग का प्रशिक्षण निःशुल्क प्रारम्भ किए जाने पर चर्चा की।
गोविन्द देव व्यास ने प्रशिक्षातियों को हर परिस्थियों में हर कॉम्पिटिशन के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। हमें भाषा, तकनीकी ज्ञान के लिए विशेषज्ञों से बच्चों को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
संस्था अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि द्वितीय तल पर सेवा के अनेकों कार्य प्रारम्भ जा रहे है। जिसमें सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारियों द्वारा बच्चों को आरएएस, आईपीएस व अनेकों सरकारी नौकरियों के काम्पिटिशन में भाग लेने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा रहा व बैसिक कम्प्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम, सिलाई व कुकिंग के प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण चाहने वाले अधिक जानकारी के लिए प्रगति नगर कोटडा, स्थित कार्यालय व 0145-3558698 मो. 9251003143 पर सम्पर्क किया जा सकता है। यहां आवेदन पत्र उपलब्ध रहेंगे।
संस्था सचिव शंकर बदलानी ने बताया कि इस निःशुल्क प्रशिक्षण सेवा के कार्य में जो शिक्षक, कम्प्यूटर टेªनर, सिलाई प्रशिक्षक व अनुभवी मानुभावों अपनी निःशुल्क सेवाएं देना चाहते है व उपकरण व प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध करावाने हेतु भामाशाओं कम्प्यूटर, टेबल, कुर्सियां, कुलर, सिलाई मशीन, गैस भट्टी को भी आमंत्रित किया जाता है।
शंकर बदलानी
सचिव
मो. 9251003143

error: Content is protected !!