आरपीएससीः- सहायक आचार्य- फिलाॅसफी तथा पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन साक्षात्कार का परिणाम जारी

अजमेर, 17 मई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को सहायक आचार्य प्रतियोगी परीक्षा-2020 के अंतर्गत फिलाॅसफी तथा पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय के साक्षात्कार का परिणाम जारी किया गया। सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि लिखित परीक्षा के परिणाम में अस्थाई रूप से सफल घोषित उम्मीदवारों के साक्षात्कार दिनांक 16 मई 2022 को आयोजित किए गए थे। साक्षात्कार के बाद संबंधित सेवा नियमानुसार सहायक आचार्य- फिलाॅसफी के लिए 2 अभ्यर्थियों तथा सहायक आचार्य- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए 6 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

error: Content is protected !!