सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती पर चित्र रंग भरो प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

अजमेर 17 मई। देश की एकता एवं अखण्डता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 856वीं जयन्ती व स्मारक के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष रंग भरो प्रतियोगिता के शहर स्तर एवं स्कूल स्तर के परिणाम घोषित किए जा ,
शहर स्तर पर रंग भरों प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम द्विव्य कुमार, एमपीएस, द्वितीय सिमरन भाटिया, सोफिया स्कूल, तृतीय जिशान्त यादव एच.के.एच व वरिष्ठ वर्ग प्रथम भूमिका दरयानानी, द्वितीय मुकुन्द प्रिया जोशी, एमपीएस, तृतीय याशिका मंघानी, क्वीन मेरी स्कूल व ओपन वर्ग में प्रथम अन्तिमिका राजपुरोहित, द्वितीय हंशिका चौहान रहे।
विद्यालय स्तर पर रा.उ.मा.वि. रामनगर वरिष्ठ वर्ग में प्रथम गजेन्द्र जाटव, द्वितीय लोकेश, तृतीय महिपाल सिंह, रा.उ.मा.वि.खोरी के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम ताराचंद, द्वितीय निकिता चौधरी, तृतीय संगीता चौधरी, ईस्ट पाइन्ट सी.सै. स्कूल में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम भूमेश मीणा, द्वितीय, तृतीय पीयूष, कनिष्ठ वर्ग में प्रथम मयूरी मिश्रा, द्वितीय पलक गहलोत, तृतीय नेहा गोरा व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम भूमेश मीणा, द्वितीय हितेश गहलोत, तृतीय पीयूष, राजकीय उच्च मा. विद्यालय तोपदडा के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम श्लोक वर्मा, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम माइकल, द्वितीय सागर मीणा, तृतीय पवन नवल, रा. बा.उ.मा. वि. गुलाबबाड़ी में वरिष्ठ वर्ग प्रथम खूशबू, द्वितीय दर्शना वर्मा, तृतीय जयश्री , जवाहर स्कूल के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम आकाश चौहान, द्वितीय दीपेश सांखला, तृतीय अमन खान, कनिष्ठ वर्ग में प्रथम वंश धीरज, द्वितीय रवि, तृतीय तरूण मेहरा, राजकीय मॉडल बा. उ. मा. वि के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम गुंजन जाटव, द्वितीय टीना धर्मराज, तृतीय मानवी सांचोरा, कनिष्ठ वर्ग में प्रथम अनिता नागौरा, द्वितीय जन्नत खान, तृतीय शकीरा खातून, गुजराती उ. मा. वि के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम शेख समद, द्वितीय शिखा कुमारी पान, तृतीय अर्पिता श्रीवास्तव एच.के.एच वरिष्ठ वर्ग में प्रथम कोमल देवनानी, कनिष्ठ वर्ग में प्रथम लक्षिता गहलोत, द्वितीय भव्य चौधरी, तृतीय अक्षत साहू , सावित्री बा.उ.मा.वि. में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम विजय लक्ष्मी, द्वितीय हीना रावत, तृतीय हर्षिता सैनी, संत जोजफ बा.नि. सी.सै. धोला भाटा वरिष्ठ वर्ग में प्रथम ज्योति भारती, द्वितीय पुलकित कुमार, तृतीय कृष्ण बडजात्या, कनिष्ठ वर्ग में प्रथम विकास सिंह, द्वितीय सूरज गुर्जर, तृतीय गौरव मिश्रा रा.केन्द्रीय बा. उ. मा. वि. पुरानीमंडी में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम तन्नू टांक, द्वितीय हर्षिता यादव, तृतीय साक्षी छापरवाल व कनिष्ठ वर्ग में प्रथम तनीषा झाजावत, द्वितीय रब्बीनूर, तृतीय काफिया, न्यू मॉर्डन सेन्ट्रल सी.सै.स्कूल में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम वंशिका महावर, द्वितीय आरती सेन, तृतीय याशिका मेहरडा व कनिष्ठ वर्ग में प्रथम राधिका वैष्णव, द्वितीय दीपिका रील, तृतीय निहाल रील , वंृदावन पब्लिक स्कूल के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम कनिष्का चौहान, द्वितीय कोमल व रमजान खान, तृतीय अलवीरा खान व तरूण मंघानी व कनिष्ठ वर्ग में प्रथम दीपिका कंवर, द्वितीय अवनि जोशी, तृतीय प्रियंका रावत माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम गायत्री तंवर, द्वितीय क्षितिज कुमार व अदिति शारदा, तृतीय गौरव मंगानी व जतिन व कनिष्ठ वर्ग में प्रथम प्रशंसा जैन, द्वितीय अक्षित धवन, खुशाल डीडवानियां, तृतीय तन्वी चौधरी व वेदांश अग्रवाल सेन्ट मेरी कान्वेन्ट स्कूल के वरिष्ठ वर्ग में प्रथम दीक्षा मंघलानी, द्वितीय नंदिनी अग्रवाल, द्वितीय श्रद्वा चौरसिया, तृतीय भूमिका शर्मा व कनिष्ठ वर्ग में प्रथम अविध्न मिश्रा, द्वितीय मुदिता, तृतीय हितेत रामवानी, लिटिल वर्ग में प्रथम दिव्यांशी रंगा सोफिया स्कूल, द्वितीय एंजिलिना केन्द्रीय विद्यालय, तृतीय तृतीय दृष्टि सेन्टपॉल व शौकिया वर्ग में प्रथम ममता नाथ व द्वितीय आशीष कुमार प्रजापत रहे।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्तर पर आये शहर स्तर विजेताओं को 29 मई, 2022 को शाम 6 बजे सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र व पुरस्कार व स्कूल स्तर के विजेताओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा। पुरस्कार भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा अजमेर द्वारा दिए जाएगे। सभी कार्यक्रमों में नगर निगम, अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर डेयरी, शोध केन्द्र, पयर्टन विभाग, व सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति का संयुक्त तत्वाधान रहता है।
(प्रहलाद शर्मा)
मो. 941492244

error: Content is protected !!