सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मृति टेनिस प्रतियोगिता सम्प्पन

दियांश व अर्पिता ने जीते जुनियर खिताब
अजमेर 18 मई। कंुदन नगर स्थित राजपूत होटल में संचालित हिल्व्यू ऑफ टेनिस अकादमी में आयोजित दो दिवसीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मृति टेनिस प्रतियोगिता में दिव्यांश व अपिर्तता ने जुनियर वर्ग के खिताब अपने नाम किये सीनियर व डबल मुकाबलों के फाइनल मुकाबले देर रात खेले जायेगे।
आयोजन समिति के सचिव राहुल सिंह चौहान के अनुसार बुधवार को खेले गये फाइनल मुकाबलों में दियांश कटारिया ने सुहार्थाे पांडे को 6-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया, बालिका वर्ग में अर्पिता पारीख ने कशिश को लगभग एक तरफा मुकाबलें में 6-0 से हराकर चेपियनशिप अपने नाम की।
पुरूष वर्ग में खेले गये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कौस्तुभ ने जिज्ञासा को 6-2 से हराया जबकि एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबलें में राहुल ने गोवर्धन को 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पुरूष डबल्स में भरत व राहुल की जोड़ी ने भूपेन्द्र व शुभम् की जोड़ी को 6-2 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया, वही एक अन्य मुकाबलें में कौस्तुभ व गोवर्धन की जोड़ी ने डॉ. सुशील व डॉ. मेहला को 6-2 से हराया।
आयोजन समिति के संयोजक विनीत लोहिया के अनुसार प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार रविवार 29 मई को शाम 6 बजे तारागढ़ पर्वत श्रंृखला पर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेगे।
हॉकी में राज्य भर से पुरूष व महिला टीमें लेगी भाग
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती व स्मारक की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं की श्रंृखला में 20 व 21 मई को चन्द्रवरदाई नगर स्थित हॉकी स्डेडियम में राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, इस प्रतियोगिता में राज्य भर से 6 पुरूष वर्ग में एवं 4 महिला वर्ग में भाग लेगी।
हॉकी अजमेर के सचिव देवेन्द्र सिंह शेखावत के अनुसार यह पहला अवसर होगा जब रजत जयंती समारोह के अन्तर्गत हॉकी खेल में राज्य भर से भाग लेने आ रही है, इनमें प्रमुख रूप से पुरूष वर्ग में भीलवाड़ा, खानपुरा स्कूल, सेट पॉल, एवं केकड़ी की टीमों के साथ महिला वर्ग में भीलवाड़ा, खेलो इंडिया चुरू, नागौर व मेजबान अजमेर की टीमें भाग लेगी।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी नंद कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रर्फ मैदान पर शुक्रवार 20 मई को प्रातः 6ः30 बजे उद्घाटन सत्र में पहला मुकाबला खेला जायेगा। महिला वर्ग में लीग आधार पर तथा पुरूष वर्ग में नॉकआउट आधार पर मुकाबले खेले जायेगें। सभी मुकाबलें अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के अनुसार एवं ट्रर्फ गेंदो के साथ आयोजित होगें।

कल 19 मई को सम्राट पृथ्वीराज चौहान को जानो क्वीज प्रतियोगिता ऑन लाईन
संयोजक हरीश बेरी ने बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान को जानो क्वीज प्रतियोगिता ऑन लाईन 19 मई गुरूवार को सांय 7 बजे डिजिटल प्लेटफार्म पर आयोजित की जायेगी जिसमें सही उत्तर देने वालो का गिफ्ट वाउचर दिये जायेगें।
विनीत लोहिया
9549860966

error: Content is protected !!