अजमेर 19 मई। सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती के अवसर पर ऑन लाईन पृथ्वीराज चौहान जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पृथ्वीराज चौहान के जीवन से जुड़े प्रश्नों के उत्तर पूछे गये। प्रतिभागियों ने उत्सुकता के साथ बढ-चढ़ कर ऑन लाईन प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता संयोजक हरीश कुमार बैरी ने बताया कि प्रश्नों में पृथ्वीराज चौहान के पिता का नाम क्या था?, पृथ्वीराज विजय की रचना किसने की?, चौहान राजवंश का संस्थापक कौन था?, आनासागर झील के स्थान पर किसके मध्य युद्ध हुआ?, बीसलदेव का मूल नाम क्या था?, पृथ्वीराज चौहान का शासन काल क्या था? जैसे प्रश्नों के दर्शकों ने जवाब देने में उत्सुकता दिखाई।
संचालन करते हुए दिलीप पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 मई को शाम 6 बजे तारागढ़ की पर्वत श्रृंखला पर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये जायेगे एवं प्रतियोगिता में अधिक से अधिक प्रश्न देने वाले को रसोई रेस्टोरेन्ट की ओर से 1100/- का गिफ्ट वाउचर व प्रत्येक प्रश्नों के उत्तर देने वाले विजेताओं को भी गिफ्ट वाउचर दिये जायेगे।
हरीश कुमार बेरी
प्रतियोगिता संयोजक
9828254282