सहायक कृषि अधिकारी तथा केमिस्ट संवीक्षा परीक्षा अजमेर जिला मुख्यालय पर की जाएगी आयोजित

अजमेर, 20 मई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2021 का आयोजन दिनांक 28 मई 2022 तथा केमिस्ट (आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग) संवीक्षा परीक्षा 2021 का आयोजन दिनांक 29 मई 2022 को किया जाएगा। दोनों परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। सचिव श्री एच एल अटल ने बताया कि परीक्षाओं का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रातः 10 से दोपहर 12.30 बजे तक किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक पासपोर्ट साइज फोटो एवं मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र साथ लेकर परीक्षा समय से 01 घण्टा पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लें।

एडमिट कार्ड लिंक एवं एसएसओ आईडी से करें डाउनलोड
अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ट कर डाउनलोड कर सकते हैं। एसएसओ आईडी के सिटीजन ऐप्स में रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक का चयन कर भी प्रवेश-पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को जांच रिपोर्ट व दस्तावेज ई-मेल कर करना होगा सूचित
आयोग द्वारा कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा हेतु पृथक से व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को परीक्षा दिनांक से एक दिन पूर्व सायं 04ः00 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट मय अन्य दस्तावेज ईमेल examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर भेजकर दूरभाष नम्बर 0145-2635255 पर आयोग को सूचित करना आवश्यक होगा। निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त होने पर आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण से ग्रसित अभ्यर्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की जा सकेगी। अभ्यर्थी अन्य जानकारी के लिए आयोग कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0145-2635255 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

आरपीएससीः- सहायक आचार्य- होम साइंस (क्लाॅथिंग टेक्सटाइल) लिखित परीक्षा का परिणाम जारी
अजमेर, 20 मई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को सहायक आचार्य प्रतियोगी परीक्षा-2020 के अंतर्गत होम साइंस (क्लाॅथिंग टेक्सटाइल) विषय की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि लिखित परीक्षा के परिणाम में 18 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पूर्णतः अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है। माननीय न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने के कारण 3 अभ्यर्थियों का परिणाम सील्ड कवर में रखा गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सहायक आचार्य- होम साइंस (क्लाॅथिंग टेक्सटाइल) प्रतियोगी परीक्षा-2020 के प्रश्न-पत्र प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा दिनांक 23 सितम्बर 2021 तथा प्रश्न-पत्र तृतीय की परीक्षा दिनांक 22 सितम्बर 2021 को आयोजित की गई थी।
सचिव श्री अटल ने बताया कि अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर मय समस्त आवश्यक शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों के दिनांक 3 जून 2022 की सायं 6 बजे तक आयोग कार्यालय में आवश्यक रूप से भिजवाना होगा। अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों व नियमों के अनुसार की जाएगी। जांच में पात्र पाये गये अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साक्षात्कार की तिथि के संबंध में अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करा दिया जाएगा।

error: Content is protected !!