राजीव गांधी की 31वी पुण्य तिथि मनाई गई

अजमेर ! शनिवार! 21/5/22 ! यूथ कांग्रेस ने पंचशील बिग बजार के सामने राजीव गांधी सक्रिल पर पुर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी की 31वी पुण्य तिथि यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सैय्यद यासिर चिश्ती के नेत्रत्व मे मनाई गई ! यासीर चिश्ती के नेतृत्व मे यूथ काँग्रेस के सभी पदाधिकारीओ ने राजीव गांधी की स्मारक पर पुषपजांली अर्पित की व नारे लगाये ! राजीव गाँधी अमर रहे , जव तक सुरज चाँद रहेगा राजीव तेरा नाम रहेगा ! यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता सोना धनवानी ने बताया यूथ कांग्रेस ने स्वर्गीय राजीव गाँधी की पुण्यताथि को बलिदान दिवस के रूप मे मनाया है ! राजीव गाँधी देश के लिए बलिदान हुए है ! देश इन्हे कभी भुला नही पायेगा इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष यासिर चिश्ती, प्रवक्ता सोना धनवनी, गिरिश आसनानी ,मनीष सेन एडवोकेट संदीप शर्मा, दिनेश के शर्मा,राहूल चावारिया व दीपा पारवानी मौजूद थे

error: Content is protected !!