अजमेर! विश्व योग दिवस के अवसर पर भोपो का बाड़ा स्थित शिव मंदिर पर योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योग शिविर के संयोजक पार्षद नरेंद्र तूनवाल ने बताया कि शिविर में शिपिलिकरण व्यायाम,श्वसन क्रिया,मधुमेह,अस्थमा,घुटने का दर्द आदि से राहत दिलाने के लिए 19 मई 2022 से 30 मई 2022 तक विशेष योगाभ्यास कराए जा रहे हैं। योगा अभ्यास के बाद शिविर में पोस्टिक अल्पाहार एवं फ्रूट सलाद वितरित किया जाता है !
योग शिविर में योग गुरु जाह्नवी शक्तावत,माधुरी रोतवाल,पूजा रावत,हेमलता जिनागल योगा अभ्यास करवा रहे है।
