देवनानी ने बताया, अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र का चैतरफा विकास कराना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए वे निरंतन आमजन से संपर्क कर उन समस्याओं की जानकारी लेते रहते हैं, जिनसे उन्हें आए दिन परेशान होना पड़ता है। अनेक क्षेत्रों में टूटी-फूटी सड़कों और नालियों की समस्या से नागरिकों को काफी दिक्कतें होती हैं और लोग आए दिन गिर कर चोटिल हो जाते हैं। नागरिकों से मिले सुझावों और प्रस्तावों के आधार पर ही वे विकास कार्य कराने का खाका तैयार कराते हैं और फिर उसी के आधार पर विकास कार्यों के लिए अनुशंसा करते हैं। उन्होंने बताया कि अनेक वार्डों में लोगों को सड़कें, नालियां और पुलिया बनने से राहत मिली है।
इन जगहों पर होंगे कार्य
वार्ड 2-बैरवा बस्ती में नर्स बाईजी के घर से लेकर सी ब्लाॅक तक सी.सी.सडक निर्माण 250 मीटर।
वार्ड 3-न्यू गीता काॅलोनी क्षेत्र की गलियों में सी.सी. सडक निर्माण, श्रीजी विहार काॅलोनी से गणपति नगर बांडी नदी तक जाने वाले नाले की मरम्मत।
वार्ड 4-मानसरोवर काॅलोनी में अनिल गोयल के मकान से मोहनसिंह राठौड के मकान तक सडक निर्माण व धनराज प्रजापति के घर के सामने से मोहन उबाना के घर तक नाली निर्माण कार्य।
वार्ड 16-कवि मार्ग से बाजे वाली गली में सी.सी. व डामर सड़क निर्माण 200 मीटर, खजूर का बाड़ा में नाली व सी.सी. सडक निर्माण, मातृ मन्दिर, कमल फर्नीचर वाली गली में सी.सी. सड़क 100 मीटर एवं नाली निर्माण।
वार्ड 64-लोहाखान स्थित अटल उद्यान से नया बाड़ा की लिंक रोड कार्य 150 मीटर सी.सी. रोड।
वार्ड 71-भट्टे वाली गली में सुराणा के मकान से प्रेमबाई के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य।
वार्ड 67-दुलीचन्द के मकान से सुराणा के मकान तक नाले की दीवार के पास सी.सी. निर्माण, नगीना बाग क्षेत्र गली न.ं 1 व 2 में डामर सड़क निर्माण।
वार्ड 72-रेम्बल रोड जटिया हिल्स स्थित माधव उद्यान की चारदीवारी की मरम्मत व सौंदर्यीकरण व प्रवेश द्वार।
वार्ड 73-विकासपुरी क्रिष्चियनगंज में ट्रांसफार्मर के पास बने नाले पर पुलिया का नवनिर्माण, शान्तिपुरा अशोक शर्मा के मकान से पवन के मकान तक नालियों का निर्माण।
वार्ड 75-यूआईटी काॅलोनी बैकरी के आगे वाली गली में सड़क निर्माण (लगभग 100 मीटर ) एवं बलदेव नगर स्टीफन चैराहा के सामने वाली गली (लगभग 150 मीटर ) सड़क निर्माण, यूआईटी काॅलोनी भक्तिधाम के पीछे माकड़वाली रोड पर निर्मित सामुदायिक भवन की मरम्मत व विकास कार्य।
वांर्ड 76-सी ब्लाॅक मेें सी 53 से 376 तक गली में सड़क निर्माण डामरीकरण, ए ब्लाॅक में शिव प्रोविजन स्टोर वाली गली में सडक निर्माण।
वार्ड 79-फ्रैण्डस काॅलोनी बी ब्लाॅक में नाली निर्माण कार्य।
वार्ड 80-कुन्दन सोलंकी की परचूनी की दुकान के पास वाली गली में 150 मीटर सी.सी. सड़क निर्माण।
ग्राम काजीपुरा-जयसिंह की दुकान से भागसिंह के मकान तक सी.सी. सड़क 100 मीटर।
सर्वेष्वर नगर-पार्क ए की चारदीवारी मरम्मत व सौंदर्यीकरण।
हाथीखेडा-कोटेष्वर काॅलोनी में सी.सी.सड़क व नाली निर्माण कार्य।
अरावली नगर में सी.सी. सड़क निर्माण कार्य 200 मीटर।
टोडरमल मार्ग, राजस्व मण्डल के पास वाली सड़क, सैनिक विश्राम गृह के सामने वाली सड़क मरम्मत व नालिया निर्माण।
घूघरा घाटी जयपुर रोड़-भंैरूजी के मंदिर वाली गली 250 मीटर सी.सी. सडक निर्माण।
ग्राम बोराज-गुलकन्द की फैक्ट्री के पास कृष्णा विहार सी.सी. सड़क 250 मीटर।
माकड़वाली-राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपकरण एवं बोरिंग (ट्यूबवैल)।