अजमेर 21 मई। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 856 वीं जयंती के अवसर पर भारतीय इतिहास संकलन समिति व सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति के संयुक्त तत्वाधान में कल 22 मई रविवार को अपराहन 4ः00 बजे राजकीय संग्रहालय, नया बाजार में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
भारतीय इतिहास संकलन समिति के सचिव डॉ. हरीश बेरी के अनुसार इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ. सूरजमल राव उप कुलसचिव महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.पी.सी.जी.सी.ए. के पूर्व प्राचार्य डॉ. मधुर मोहन रंगा करेंगे। इसके अतिरिक्त संगोष्ठी में डॉ. अजय शर्मा, डॉ.संजय सोनी, व जितेंद्र जोशी भी अपना आलेख प्रस्तुत करेंगे।
संकलन समिति के अध्यक्ष डॉ. पी.सी चांदावत के अनुसार संगोष्ठी में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा। इसी कार्यक्रम में पिछले 2 वर्षों में आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान को जानो प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। संगोष्ठी में अजमेर के प्रबुद्ध नागरिक आमन्त्रित हैं।
डॉ हरीश बेरी
सचिव
भारतीय इतिहास संकलन समिति, अजमेर
मोब.न-9828254282