श्री दिगम्बर जैन शांति नाथ जिनालय सर्वोदय कालोनीअजमेर राजस्थान में श्रमण संस्कृति शिक्षण शिविर का आयोजन यशस्वी व्याख्याता सुयोग्य विद्वान सारथी श्री अंकित जी शास्त्री राहत गढ के सानिध्य में लगाया जा रहा है मधु जैन व रेणु पाटनी ने बताया कि सुबह 8 बजे से प्रवचन 8-30 , से बालवोध सांयकाल छह ढाला की क्लास लगाई जा रही| महिला महासमिति सर्वोदय कॉलोनी इकाईअध्यक्ष इंद्रा कासलीवाल,जिनालय कमेटी मंत्री विनय जी गदिया ने बताया कि शास्त्री अंकित जी राहत गढ ने प्रवचन में बताया कि सभी परिवार की बहु बेटियों को मंगल उद्बोधन एवं दुख सुख की हर परिस्थितियों में कैसे रहे| मनीष पाटनी ने बताया कि समाज के सभी श्रेष्ठी सदस्य उपस्थित थे|आज के चित्र अनावरण,दीप प्रज्वलन के पुण्यर्जक श्री ताराचंद जी,सिद्धार्थ सेठी परिवार रहे |
