अजमेर 21 मई। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में शनिवार को मेजबान अजमेर की महिला टीम ने भीलवाड़ा को लगभग एकतरफा मुकाबले में 5-0 से परास्त कर खिताबी अभियान का आगाज किया। पुरुष वर्ग में अजमेर की तीनों टीमें नॉकआउट मैच में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
चंद्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्टेडियम में अजमेर के लिए दूसरा दिन मिश्रित सफलताओं का रहा। महिला वर्ग में बड़ी जीत के बावजूद पुरुष वर्ग में मेयो कॉलेज सेन्ट पॉल्स व अजमेर हॉकी क्लब की टीमों को पराजय का मुंह देखना पड़ा। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में रविवार को पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला तथा महिला वर्ग में अंतिम लीग मैच खेला जाएगा।
आयोजन सचिव नंद कुमार शर्मा के अनुसार शनिवार को महिला वर्ग के लीग मैच में मेजबान टीम भीलवाड़ा पर भारी पड़ी। खेल की शुरुआत से ही अजमेर ने भीलवाड़ा पर ताबड़तोड़ हमले किये। पहले क्वार्टर में 3-0 की बढ़त के बावजूद अजमेर ने कोई रियायत नहीं बरती। दूसरे एवं चौथे क्वार्टर में एक-एक गोल बनाकर जीत के अंतर को 5-0 कर दिया। विजेता टीम की ओर से चेतना ने हैट्रिक सहित चार गोल बनाए। कोमल ने पांचवां गोल दागा एंपायर डॉक्टर कुलदीप सिंह शेखावत व अंजना लमानी रहे। इससे पूर्व पुरुष वर्ग में खानपुरा ने मेयो कॉलेज अजमेर को 4-1 से हराया। विजेता टीम की ओर से बलवीर ने दो तथा दिनेश व सुखदेव ने एक-एक गोल बनाया। मेयों की ओर से एकमात्र गोल संदीप ने बनाया। इस मैच के एपायर देवेन्द्र झाला एवं शाहिद नूर थे। एक अन्य मुकाबले में चुरू ने सेंट पॉल को 4-0 से परास्त किया। चूरू के लिए रोहित ने दो विजेंद्र व सुनील ने एक-एक गोल बनाया। इस मैंच के एपायर सत्यनारायण सेन व बलराज चौहान रहे।
अजमेर की हार का सिलसिला एक अन्य मुकाबले में भी जारी रहा, जहां भीलवाड़ा ने अजमेर ‘‘ए’’ को 3-2 से हरा दिया। भीलवाड़ा की ओर से केशव पांडे, गजराज सिंह एवं अमरा ने गोल बनाएं। अजमेर की ओर से वैभव शर्मा एवं विक्रम सिंह ने गोल बनाएं।
इससे पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्तर बॉस्केटबॉल खिलाड़ी एवं तकनीकी अधिकारी विनीत लोहिया, हॉकी अजमेर सचिव देवेंद्र सिंह शेखावत, एवं राजस्थान राज्य धरोहर सरंक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के पूर्व सदस्य एवं आयोजन समिति सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने खिलाड़ियों परिचय प्राप्त कर उन्हें जीत के लिए शुभकामनाएं दी।
विनीत लोहिया
9549860966
