पानी का हाहाकार गिराएगी गहलोत सरकार – मीना त्यागी

कल दिनांक 23-5 -22 को आम आदमी पार्टी कि अजमेर जिले के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के गुर्जर धरती में शाम 5:00 बजे विधानसभा पॉइंट की दूसरी मीटिंग आयोजित हुई व पहाड़गंज पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। पार्टी संगठन मंत्री श्री दुष्यंत यादव के निर्देशानुसार विधानसभा को विधानसभा प्वाइंट चिन्हीकरण करते हुए सक्रिय कार्यकर्ताओं को उक्त पॉइंट पर सभा आयोजित करवाने की ज़िम्मेदारी दी गयी। मीना त्यागी ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि अजमेर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है रोजाना विभिन्न वार्डों के क्षेत्रों से पानी की समस्या सामने आ रही है
जिले में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है और इस भीषण गर्मी में अजमेर के लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है पेयजल की 72 घण्टे के अंतराल में सप्लाई दी जा रही है वहीं सप्लाई विभिन्न क्षेत्रों में कब दी जाएगी यह भी निर्धारित नहीं है ऐसे में कामकाजी लोगों को सप्लाई होने वाला पेयजल नहीं मिल पाता सबसे ज्यादा खराब स्थिति वार्ड नंबर 53 क्षेत्र के कल्याणपुरा, गुजर धरती, रेगर बस्ती, क्षेत्र में हो रही है इस क्षेत्रों में 3 से 4 दिन में पानी की सप्लाई हो रही है, लेकिन वहां भी लो प्रेशर आने से जलापूर्ति पर्याप्त नहीं हो पा रही है ऐसे में क्षेत्र के लोग परेशान हैं
इस दौरान मीना त्यागी ने क्षेत्र के कई लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।
इस मौके पर हेमंत गहरवार, मनीष मल्होत्रा, रवि किशन बालोटिया, दीपक, कल्पित, पूनम मेहरा,निक्की व आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

पृथ्वी सिंह नरूका
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर

error: Content is protected !!