घर के बाहर खड़ी कार हुई चोरी

सी सी टी वी में कैद हुई पूरी वारदात

केकड़ी 1 जून (पवन राठी)केकड़ी कस्बे में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि ना उन्हें कानून का डर है और ना ही पुलिस का खोफ इसके चलते अब दो पहिया वाहनों के स्थान पर अब चार पहिया वाहनों की चोरियों का सिलसिला शुरू हो गया है।
बीती रात एक ग्रेनाइट व्यवसायी के घर के बाहर खड़ी कार को अज्ञात चोर चुराने में सफल हो गए।
इस आशय की रिपोर्ट एकलसिंघा हाल सापनदा रोड निवासी मदन पुत्र हरजी गुजर द्वारा सिटी पुलिस थाना केकड़ी को बुधवार को सुबह दी गई पेश रिपोर्ट में बताया गया है कि रांत को घर के बाहर कार खड़ी करके सो गया था सुबह उठने पर कार गायब मिली।
पुलिस द्वारा सी सी टी वी फुटेज खंगालने पर पता लगा दो युवक एक अन्य कार में आये और डुप्लीकेट चाबी से कार का दरवाजा खोला और उसमें प्रविष्ठ हो गए थोड़ी सी मशक्कत के बाद कार स्टार्ट हो गई जिसे लेकर दोनो युवक सापनदा बाई पास रोड की तरफ चले गए।
सिटी पुलिस थाना केकड़ी ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

error: Content is protected !!