स्वर्णकार समाज ने हत्यारो की गिरफ्तारी हेतु ज्ञापन दिया

केकडी 2 जून[पवन राठी] श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी द्वारा श्रीमान उपखंड अधिकारी को दिया गया ज्ञापन।
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज महामंत्री सत्यनारायण सोनी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में पूर्व पार्षद जगदीश सोनी के पुत्र रतन सोनी के हत्यारे को गिरफ्तार करने दंड दिलवाने हेतु महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
श्री मैढ़ स्वर्णकार समाज जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी तहसील अध्यक्ष गोपाल चंद सोनी बताया कि चित्तौड़गढ़ में पूर्व पार्षद जगदीश सोनी के इकलौते पुत्र रतन सोनी की विशेष समुदाय की व्यक्तियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई और सौहार्द पूर्ण वातावरण बिगाड़ने का कार्य किया समाज द्वारा मांग की गई थी हत्याकांड में लिप्त सभी दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलवाई जाए ,पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाई जाए एवं रतन सोनी की धर्मपत्नी को राजकीय सेवा में नौकरी दी जाए साथ ही परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए इसको लेकर आज श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के सभी समाज बंधु खिड़की गेट इकट्ठा होकर अजमेरी गेट होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन दिया है । और अनुरोध किया कि यदि सरकार द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो समाज द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने में जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, तहसील अध्यक्ष, गोपाल चंद सोनी, महामंत्री सत्यनारायण सोनी, उपाध्यक्ष जगदीश सारड़ीवाल, गोविंद स्वरूप जवड़ा , वरिष्ठ पत्रकार जे.पी. सोनी, भगवत सोनी, चिरंजीलाल सोनी, मधुसूदन तोसावाड पूर्व पार्षद अमन सोनी अशोक तोसावाड, गणेश रुणवाल, शंकरलाल बिजवाड़ , आकाश सोनी, पुखराज सोनी, भागचंद सोनी, अमित सोनी, शंभू सोनी, अशोक सोनी, विनोद सोनी, कालू सोनी, हनुमान प्रसाद खरेडा, हनुमान सोनी, महावीर सोनी, रामबाबू सोनी, गौतम भरावा, दीपक डसानिया, गणेश डसानीया, महावीर कुलथ्या, राहुल डसानिया, सहित श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के सभी समाज बंधु उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!