केकड़ी 3 जून (पवन राठी)कस्बे में कृषि उपज मंडी के पास ही संचालित होलसेल सब्जी मंडी में मनोहर पुरा से सब्जी खरीदने आये युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मनोहर पुरा निवासी 35 वर्षीय युवक सांवर लाल पुत्र कानाराम माली बाइक से सब्जी मंडी पंहुचा और बाइक खड़ी करता उससे पहले ही गश खाकर गिर पड़ा।मौके पर मौजूद लोगो ने 108 की सहायता से जिला अस्पताल पंहुचाया जंहा चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया।इस घटना से सब्जी मंडी में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना सिटी पुलिस थाने को मिलने पर उप निरीक्षक पारुल यादव ने जिला अस्पताल पंहुच कर सम्पूर्ण घटना की जानकारी ली।सूचना मिलने से युवक के परिजन भी जिला अस्पताल पंहुचे और किसी भी प्रकार का शक सूबा जाहिर नही करते हुए मृतक युवक का पोस्ट मार्टम करवाने से मना कर दिया।आवश्यक कार्यवाही के बाद पुलिस ने मृतक युवक का शव परिजनों को सौंप दिया।