अजमेर दिनांक 03.06.2022 जैसा की आप सब जानते है की पिछले कई दिनों से राजस्थान और अन्य राज्यों में लोगो को पानी की भरी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । कई जिलों में तो स्थिति काफी विकट हो रही है। पानी की इस समस्या को देखते हुंडई मोटर इंडिया ने ड्राई वाश कैंप की शुरुआत की है।यह कैंप अजमेर में शिवम् हुंडई की परबतपुरा और पुष्कर रोड स्थित दोनों वर्कशॉप लगाया जा रहा है। ड्राई वाश कैंप के बारे में और जानकारी देते हुए हुंडई मोटर इंडिया की और से नार्थ झोन के झोनल हेड श्री अनुराग कुमार ने बताया की एक गाड़ी को पूरी तरह से वाश करने में कम से कम 120 लीटर पानी का इस्तेमाल होता है। कस्टमर अपनी गाड़ी को पानी से वाश न करवाके अगर ड्राई वाश करवाए तो 120 लीटर पानी की बचत करने में वो अपना सहयोग दे शकता है । राजस्थान के रीजनल हेड विवेक सिंह और एरिया मैनेजर अमितोज सिंह ने और जानकारी देते हुए बताया की इस कैंप के दौरान ड्राई वाश कराने वाले 100 लकी कस्टमर्स को हुंडई की और से 2000 रुपये का अमेज़न का गिफ्ट वाउचर दिया जायेगा
आप को बता दे की यह कैंप 03.06.2022 से 17.06.2022 तक शिवम् हुंडई के परबतपुरा और पुष्कर रोड स्थित दोनों वर्कशॉप पे लगाया जायेगा। शिवम् हुंडई की और से मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दिनेश गोयल ने सभी कस्टमर्स से ड्राई वाश करवाने का अनुरोध किया और बताय की इस कैंप के दौरान शिवम् हुंडई के दोनों वर्कशॉप पर सर्विस करवाने और ड्राई वाश करवाने वाले सभी कस्टमर्स को शिवम् हुंडई की और से लेबर चार्जेज पर 20% तक का डिस्काउंट दिया जायेगा।
