अजमेर 05 मई। सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन विकास व समारोह समिति द्वारा महाराजा दाहरसेन के 1310वें बलिदान वर्ष व स्मारक के रजत जयंती वर्ष के संदर्भ में बैठक का आयोजन रखा गया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनेक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बैठक 5 जून, 2022 बुधवार को सायं 5 बजे रसोई बेनकाॅट हाॅल, स्वामी काम्पलेक्स पर रखी गई है, जिसमें कार्यक्रमों के बारें में विस्तृत चर्चा की जाएगी।
समन्वयक
मो. 9413135031