नानी बाई रो मायरो सोमवार से

केकडी 5जून(पवन राठी)। गीता भवन दंड का रास्ता केकडी में महेश जयंती महोत्सव के पावन पर्व पर 6 जून से 8 जून तक दोपहर 2:00 से सांय 6:00 तक नानी बाई का मायरो की कथा का आयोजन किया जाएगा । श्री माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला न्याति ने बताया कि महेश जयंती महोत्सव के पावन पर्व पर भगवत रसिक संत श्री अवधेश जी महाराज के द्वारा विश्वप्रेम में डूबी कथा नानी बाई मायरो का अमृतपान किया जाएगा । सभी सत्संग प्रेमियों से निवेदन ह कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कथा श्रवण का आनंद प्राप्त करें । श्री माहेश्वरी मंडल के अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंदड़ा , प्रगति मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार राठी, अजमेर जिला माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष एस एन न्याति , गीता भवन समिति के अध्यक्ष सुभाष न्याति, मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष
छीतर मल न्याती, मंत्री टीकम चंद आगीवाल ने माहेश्वरी समाज के उत्पति दिवस से पूर्व महिला मंडल केकड़ी द्वारा आयोजित नानी बाई को मायरो कथा में ज्यादा से ज्यादा भक्त जनों को आने का आव्हान किया । सचिव किरण राठी ने बताया कि कथा आयोजन में महिला मंडल की सभी सदस्यों का पूर्णतया योगदान रहेगा । कार्यक्रम के संचालन सुरेंद्र जोशी करेंगे ।

error: Content is protected !!