जन आक्रोश रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा महाराणा प्रताप मंडल की बैठक

ब्यावर 6जुन, भाजपा अजमेर देहात की ओर से राजस्थान सरकार के खिलाफ 7 जून को अजमेर जिला कलेक्टर पर जन आक्रोश रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा महाराणा प्रताप मंडल की एक बैठक मसुदा रोड प्रभु की बगीया के पास मोर्चा प्रभारी मंडल महामंत्री सत्येन्द्र यादव व मंडल महामंत्री सन्तोष जाग्रत के मुख्य आतिथ्य में हुई बैठक की अध्यक्षता ओबोसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष ललित असरवा के अध्यक्षता में आयोजक हुई बैठक को कन्हैया लाल साहू रामेश्वर गहलोत नटवर अरोड़ा नाथू साहू बि्जेश साहू ने बैठक को सम्बोधित किया मंत्री अनिल जांगिड़ ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर युवाओं महिलाओं किसानों को भृमित कर सता में आई प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर व भीषण गर्मी में बिगड़ी बिजली व्यवस्था पानी व्यवस्था चिकित्सा व्यवस्था को लेकर अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा के नेतृत्व में धरना प्रर्दशन किया जाएगा इस बैठक में जसवंत दगदी कैन्हया लाल दीपक दगदी साहू चंद्रा कुमावत पारसमल साहु विश्वास छिपा मुकेश जी सांखला हरीश बोहरा धीरज टेलर
प्रवीण मुकेश राज सांखला
किशन सैन रामजी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
अनिल जांगिड़
मंत्री
ओ बी सी मोर्चा महाराणा प्रताप मण्ड़ल ब्यावर

error: Content is protected !!