श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर की कोषाध्यक्ष श्रीमती सुषमा पाटनी जयपुर स्थित श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर की संरक्षक के पद पर आसीन हुई है ।
महिला महासमिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शीला जी डोडिया ने आज सर्वोदय कॉलोनी इकाई की मंत्री रेणु पाटनी के निवास स्थान पर श्रीमती सुषमा पाटनी को संस्थान के संरक्षक पद पर आसीन किया इस अवसर पर श्रीमती निर्मला जी रावत (प्रेसिडेंट,स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया फॉर द डिसेबल),अशोक जी चंदवाड़, युवामहिला संभाग मंत्री श्रीमती सोनिका भेसा,मोनिका सुरलाया,मंजू पाटनी,मनीष पाटनी आदि मौजूद रहे
इससे पूर्व अजमेर आने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती डोडिया का तिलक लगाकर,माल्यार्पण कर सभी सदस्याओं ने भव्य स्वागत किया तत्पश्चात श्रीमती डोडिया ने धार्मिक व सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
अंत में समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने जानकारी दी कि श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के लिए श्रीमती सुषमा पाटनी द्वारा सहयोग राशि का चेक भेंट किया
मधु पाटनी
अध्यक्ष