रा उ मा वि केकड़ी कला वर्ग परिणाम उत्कृष्ठ रहा

केकड़ी 6 जून (पवन राठी)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी का 12वीं कला वर्ग का बोर्ड परीक्षा परिणाम हर वर्ष की भांति उत्कृष्ट रहा प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार जैन ने बताया कि विद्यालय की छात्रा निष्ठा माहेश्वरी ने 94 .80% अंक प्राप्त करके केकड़ी क्षेत्र में राजकीय विद्यालय का नाम रोशन किया ! परीक्षा प्रभारी श्री बहादुर सिंह शक्तावत ने बताया कि विद्यालय के छात्र वीरेंद्र सिंह कानावत ने 90.40%,देविका चौधरी ने 90% अमन शर्मा ने 90% मुस्कान वैष्णव ने 89.40%, प्राची शर्मा ने 88.80%, अमन वैष्णव ने 88.40 ऋषिका छीपा ने 87.60%,कॊमल गौड ने 87.20%, गुंजन माहेश्वरी ने 86.60%, विशाल जांगिड़ ने 86.60%,पलक यादव ने 86% अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया | कला वर्ग में कुल 240 विद्यार्थियों में से 235 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए प्रधानाचार्य एवम् शाला परिवार ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का तिलक व माल्यार्पण से अभिनंदन किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ,| इस अवसर पर व्याख्याता शिव प्रकाश मीणा, पुरुषोत्तम सैनी ,विनोद कुमार जैन, कालूराम सामरिया ,बिहारी दान चारण, देवेंद्र कुमार ,रामनिवास कोली, दशरथ कुमार मीणा ,रामजस साहू एवं शंकरलाल रेगर उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!