केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है -डॉ चंद्रभान

अजमेर ! राजस्थान 20 सूत्री कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। डॉ चंद्रभान आज सर्किट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र की भ्रष्ट भाजपा सरकार चुनाव आते ही सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करना शुरू कर देती है। जिससे सरकारी एजेंसियों की विश्वसनीयता समाप्त हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की कथनी और करनी में फर्क है और आम जनता गलत सरकार चुनने का खामियाजा भुगत रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व्यापक प्रसार कर समाज के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाएं! उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के अभाव में योजनाओं का आमजन समुचित लाभ नहीं उठा पा रहा हैं !
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पुराने जमाने में कहावत थी कि जो डर गया समझो वह मर गया लेकिन अब भाजपा सरकार में जो डर गया वह भाजपा में चला गया। भाजपा में जाते ही वह दूध का धुला हो जाता है। दबाव देकर भाजपा ज्वाइन करवाने की परम्परा बन गई है।
डॉ चंद्रभान ने कहा कि केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश की परिसंपत्तियों को बेचकर देश की अर्थव्यवस्था चौपट की जा रही है। लाभकारी पब्लिक सेक्टर यूनिट्स को बेचा जाना उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि 70 साल में जो परिसंपत्तिया बनाई उसको 8 साल में मोदी सरकार ने बेच दिया।
डॉ चंद्रभान के आज अजमेर पहुंचने पर कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।
कांग्रेसियों ने डॉ चंद्रभान से जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं करने, कच्ची बस्तियों के पट्टे दिलवाने प्राइवेट हॉस्पिटल द्वारा चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं देने एवं राजनीतिक नियुक्तियां अति शीघ्र करवाने की मांग की !
इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती रामनारायण गुर्जर महेंद्र सिंह रलावता छीतर मल टेपऩ डॉ संजय पुरोहित हरि सिंह गुर्जर शिव कुमार बंसल प्रताप यादव पार्षद द्रोपदी कोली नोरत गुर्जर सर्वेश पारीक लक्ष्मी बुन्देल मनीष सेठी सुनील कैन वसीम खान चंद्रशेखर बालोटियां राज नारायण आसोपा राजेंद्र नरचल गणेश चौहान शक्ति सिंह रलावता उमेश शर्मा मेहराज खान राजकुमार चौरसिया अब्दुल फरहान अंकित घारू आजाद लखन प्रहलाद माथुर राजकुमार चौरसिया चेतन पवार तेजपाल चौधरी हरिप्रसाद जाटव पुनीत सांखला मनोज कंजर शैलेंद्र अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!