9 जून को अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया जाएगा

सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक करने के लिए 09 जून को अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया जाएगा । संरक्षा संगठन अजमेर मंडल, उत्तर पश्चिम रेलवे अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर विशेष अभियान चलाकर मंडल के तकरीबन सभी समपारों पर सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूकता पम्फलेट बांट कर, बैनर फ्लैग के माध्यम एवं एसएमएस भेजकर को रेलवे समपार बंद होने की स्थिति में नीचे से साइड से न निकले समपार फाटक खुलने पर ही पार करने, हेड फ़ोन का उपयोग न करने, गेटमैन से मारपीट कर अनावश्यक दबाब डाल कर गेट को खोलने को प्रयास न करने आमजन को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर गुलाब बाड़ी समपार सं 44 व कैरिज कारखाने के पास स्थित समपार सं 1 पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर सड़क उपयोगकर्ताओ को जागरूक किया जाएगा।

error: Content is protected !!