केकड़ी 8 जून (पवन राठी )माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस महेश जयंती के पावन पर्व पर जयपुर रोड स्थित श्री माहेश्वरी प्रगति मण्डल संस्थान मे भोले नाथ की विशेष पूजा अर्चना सम्पन हुई.|
पंडित पुरुषोत्तम शर्मा ने पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई |इसके बाद महा आरती संपन्न हुए |पूजा के दौरान सम्पूर्ण प्रगति मण्डल परिसर शिव मय हो गया |महा आरती के बाद प्रसाद वितरित किया |इस अवसर पर उपस्थित समाज बंधुओ ने एक दूसरे को महेश जयंती की शुभकामनायें दीं और मिठाई खिला मुँह मीठा करवाया |इस अवसर पर प्रगति मण्डल के संरक्षक बाबूलाल बजाज अध्यक्ष एडवोकेट पवन कुमार राठी शिव प्रसाद मांगधना सुरेश कुमार मांगधना रमेश कुमार मांगधना बंटी राठी अमन कुमार मांगधना हर्ष राठी टीकम आगीवाल सचिव माहेश्वरी मण्डल राकेश लोगड़ मनोज बाहेती शैलेश झंवर मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष नाथूलाल न्याती राकेश तोषनिवाल सचिव अवनीश मुंदडा सहित अनेक समाज बंधुगण उपस्थित थे |
गौर तलब है की महेश जयंती का मुख्य कार्यक्रम और सम्मान समारोह महेश वाटिका मे 9जून को अपरान्ह 4 बजे से माहेश्वरी मण्डल और प्रगति मण्डल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जायेगा उसके बाद स्नेह भोज का भी आयोजन किया जायेगा |
