सम्मान समारोह मे शिक्षा खेलकूद की प्रतिभाओ सहित समाज गोरवो का होगा सम्मान
———————————————
केकड़ी 8जून (पवन राठी )
माहेश्वरी समाज का वंश उतत्पत्ति दिवस महेश जयंती पर 9 जून को विविध कार्यक्रम माहेश्वरी प्रगति मण्डल एवं माहेश्ववरी मण्डल के संयुक्त तत्त्ववधान मे आयोजित होगे | महेश जयंती पर पुरानी केकड़ी स्थित माहेश्वरी भवन मे भोले नाथ की पूजा अर्चना की जाएगी फिर विशाल शोभा यात्रा झांकियों से सुसज्जित नुहाल गली सदर बाजार से सुबह 8-15बजे प्रारम्भ होकर घण्टा घर जूनिया गेट जयपुर रोड प्रगतिमण्डल टलीफोन एक्सचेंज होते हुए महेश वाटिका पंहुचेगी जँहा पूजा अर्चना कर महा आरती कर प्रसाद वितरण होगा|प्रगति मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट पवन राठी ने बताया की
दोपहर 1 से 4 बजे तक भजन होगे
4बजे सम्मान समारोह होगा|
माहेश्ववरी मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा ने बताया की समारोह के मुख्य अतिथि नोरत मल बियानी होगे जबकि अध्यक्षता सत्य नारायण न्याती होगे समरोह को शिवजी राम सोमानीद्वारा विशिष्ट आतिथ्य प्रदान किया जायेगा |स्वागत उद्बोधन प्रगति मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट पवन कुमार राठी द्वारा दिया जायेगा |
समारोह मे शिक्षा क्षेत्र की 2020-2021 व 2022 वर्ष की प्रतिभाओ सहित खेल कूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं समाज गौरव 80वर्ष आयु वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया जायेगा|
इस अवसर पर सामूहिक भोज दोपहर एवं सांय काल का आयोजन भी रखा गया है |