केकड़ी 10जून (पवन राठी )आम मुस्लिम समाज और आम मुस्लिम नो जवान कमेटी के नुमाइंदो ने आज पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के विरोध मे की गयीं टिप्पणीयो से खफा होकर राष्ट्रपति के नाम टिप्पणीया करने वालो के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्यवाही की मांग का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी की अनुपस्थिति मे नायब तहसीलदार को सौंपा |
ज्ञापन मे लिखा गया है की देश मे हिन्दू मुस्लिम एकता है जिसे बिगाड़ने के प्रयास किये जा रहे है |नूपुर शर्मा और नविन जिंदल द्वारा पैगम्बर हजरत मोहम्मद के विरुद्ध टिप्पणीया की गयीं है |
अतः इनसे सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगवाई जावे सख्त कानूनी कार्यवाही की जावे और गिरफ्तार किया जावे जिससे हिन्दू मुस्लिम एकता का वातावरण ता उम्र कायम रह सके |
