राजकीय सेवा में नियुक्त विशेष शिक्षकों का सम्मान

सागर कॉलेज से चयनित हुए 40 से अधिक शिक्षक
दिनांक 20 जून 2022: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास के द्वारा संचालित सागर कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों को राजकीय सेवा में विशेष शिक्षक के रूप में नियुक्ति मिलने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि संस्था द्वारा संचालित सागर कॉलेज के माध्यम से विशेष शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा एव ंबी.एड. के पास आउट 40 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों का 2018 व 2021 की शिक्षक भर्ती में विशेष शिक्षक के रूप में चयन होने पर संस्था द्वारा सागर-सम्मान से नवाजा गया। समारोह के दौरान नवनियुक्त विशेष शिक्षक सुनिता सारण, सुरज्ञान, राजेन्द्र सिंह, आशाराम, मुन्शाराम व अशोक ने कॉलेज के अध्ययन के दौरान प्राप्त अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि कॉलेज के अनुशासन एवं अध्ययन के अनुकूल वातावरण के साथ-साथ फेकल्टी के उचित मार्गदर्शन का ही नतीजा है कि हम आज सफलता की सीढ़ी चढ़ पाए है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डॉ. अनन्त भट्नागर ने दिव्यांग बच्चों के लिए संवेदनशीलता एवं सेवाभाव के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि विश्वम्बर दयाल बुनकर प्रभारी समग्र शिक्षा अजमेर ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए समुदाय से दिव्यंागों के प्रति भेद को मिटाने के लिए काम करने की आवश्कता पर जोर दिया। संस्था सचिव एवं मुख्यकार्यकारी क्षमा आर. कौशिक ने निरन्तर सीखते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया एवं वर्तमान सफलता के लिए बधाई देते हुए उच्च पदों पर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। समग्र शिक्षा विभाग की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती गरिमा रायजादा ने सभी को सफल होने पर बधाई दी। निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समारोह में सागर कालेज के डॉ. भगवान सहाय शर्मा, पद्मा चौहान, राजविन्दर कौर, विक्रान्त बोयत एवं संस्था के अनुराग सक्सेना, तरूण शर्मा, नानूलाल प्रजापति, लक्ष्मण सिंह चौहान, ईश्वर शर्मा व रोहित ने व्यवस्थापन एवं संचालन में सहयोग किया।

(राकेश कुमार कौशिक)
निदेशक
मो. 9829140992

error: Content is protected !!