बालिका जनजागरण हेतु चुप्पी तोड़ो खुलकर बोले कार्यक्रम सक्रियता से चलाए-पंचोली

केकड़ी 24 जून (पवन राठी )
नवाचार ‘चुप्पी तोड़ो -खुलकर बोलो अभियान के तहत कक्षा 6 से 12वीं में
अध्ययनरत बालिकाओ में माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन तथा कानूनी जागरूकता को लेकर
अभियान के संबंध में आज शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली की
अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बसन्त सैनी अधिषाषी अधिकारी
नगरपालिका केकड़ी, राधेष्याम कुमावत मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी केकड़ी, मनीष
मीणा, बाल विकास अधिकारी परियोजना केकड़ी, श्री रमेषचन्द गुर्ज र पंचायत प्रसार
अधिकारी, पंचायत समिति केकडी/सावर, खुषबू खारोल सुपरवाईजर महिला अधिकारिता
विभाग केकड़ी, श्यामू रस्तोगी ब्लाॅक प्रोग्राम अधिकारी, कार्यालय ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा
अधिकारी केकड़ी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सुषासन के लिए नवाचार कार्यक्रम के
उद्देश्यों, चुप्पी तोड़ो-खुलकर बोलो, जागरूक बनो-सषक्त बनो ं, एव पढ़ो -लिखो-आगए बढ़ो
अभियान के संबंध मे चर्चा की गई। उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली ने 25. से 29 जून तक चलने वाले प्रषिक्षण कार्यक्रम का संचालन समयबद्ध तरीके से किये जाने तथा विद्यार्थि यों को इस संबंध में जागरूक किये जाने के निर्देष प्रदान किये गये साथ ही बालिका जनजागरण हेतु चुप्पी तोड़ो खुलकर बोले कार्यक्रम सक्रियता से चलाए जाने के निर्देश प्रदान किये। जिला कलक्टर अजमेर द्वारा
गठित समिति उक्त कार्यक्रम का समय-समय पर पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करेगी।

error: Content is protected !!