3 जुलाई को अजमेर बंद को विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं व्यापर संघों ने दिया समर्थन

अजमेर 02 जुलाई। आज सम्पन्न हुई व्यापार संघ एवं सामाजिक संगठनों की प्रेस वार्ता में सम्बोधित करते हुए सामाजिक संगठनों के प्रमुखों एवं व्यापारा संगठनों के अध्यक्षों व पदाधिकारियों द्वारा सकल हिन्दू समाज द्वारा आहूत 3 जुलाई रविवार होने वाले बंद को अपना पूर्ण समर्थन दिया एवं सभी व्यापारियों, दुकानदारों को अपनी प्रतिष्ठान सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रखने का आह्वान किया।
ज्ञात रहे कि उदयपुर में हुई निर्दोष निहत्थे व्यापारी कन्हैयालाल साहू की निर्मम एवं बर्बरता पूर्वक हत्या के विरोध में सकल हिन्दू समाज अजमेर द्वारा आयोजित अजमेर बंद को आम जनता का भी अभूत पूर्व समर्थन प्राप्त हो रहा है।
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए समाज के प्रमुखों व व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा इस हत्या की निंदा करते हुए कहा कि आज एक व्यापारी के साथ इस प्रकार की घटना हुई है और अजमेर में जिस प्रकार की बयानबाजी स्थानीय व्यापारियों के विरूद्ध की वह निदनीय है, अजमेर के सभी व्यापारी व सामाजिक संगठन अपनी सुरक्षा एवं अजमेर में शांति बहाली की मांग करते है, साथ ही सभी दुकानदार, व्यापारी, चाय, नाश्ता, सब्जी, बेचने वाले सभी दुकानदारों से आग्रह करते है कि अपने सभी व्यापार को 12 बजे तक बंद रख समर्थन व्यक्त करें।
संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र बंसल ने समर्थन देते हुए कहा कि 116 व्यापारिक संघ ने सर्व सम्मति से समर्थन दिया।
वार्ता में व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन लाल गुप्ता, अन्तराष्ट्रीय वैश्य महासभा उपाध्यक्ष कालीचरण खण्डेलवाल, ब्राह्मण समाज के संरक्षक सुदामा शर्मा, सिन्धी समाज वैशाली नगर के अध्यक्ष जी.डी वरिदानी, मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अध्यक्ष सुशील वर्मा, वैश्य महासम्मेलन महामंत्री उमेश गर्ग, गौड ब्राह्मण समाज अध्यक्ष अनिल भारद्वाज, सिन्धी समाज आदर्श नगर गिरिश बासानी, जैन समाज प्रदीप पाटनी, सुनील ढिलवारी, प्रवीण जैन, मद्रासी समाज के सचिव मुन्नु स्वामी का भी समर्थन के साथ अग्रवाल समाज, संरक्षक व व्यापार महासभा के महामंत्री सतीश बंसल, लोकेश तिवारी, सिन्धी समाज व चेटीचण्ड समारोह समिति अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, मेघवंशी समाज के डाॅ. अशोक मेघवाल, माली समाज के घीसु गढवाल, यादव समाज के मोहन लाल यादव, मद्रासी समाज के सचिव मुन्नु स्वामी का भी समर्थनरोहित यादव, गुर्जर समाज के भेरू गुंजल, ओम् गुजर, रावत समाज के सुरेंद्र सिंह रावत, धरम सिंह रावत, रामनगर पुष्कर रोड व्यापारिक संघ, शास्त्रीनगर शापिंग सेन्टर व्यापारी संघ, पुलिस लाइन व्यापारिक ऐसोसीएशन के रणवीर सैनी, रामगंज व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष जरनेल सिंह, श्री व्यापार महासंघ उपाध्यक्ष अशोक दुलानी, डिग्गी बाजार व्यापारिक एसोसिएशन बलजीत वालिया, कमलेश शर्मा, दरगाह बाजार व कडका चैक व्यापारिक एसोसिएशन अध्यक्ष हरीश गिदवानी, आगरा गेट व्यापारिक एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश तम्बोली, साजन छबलानी, कचहरी रोड व्यापार महासंघ अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह छाबड़ा, बालिश गोहिल, विजय नेचानी, अशोक मुद्गल, मनीष ग्वालानी, कमलेश हेमनानी, राजेश गोयल, मितेश निचानी, अमित चेनानी, दिलीप बुलानी, मनीष अरोडा, रमेश चेलानी, प्रताप झामनानी, कमल, गिरधारी मंगल, अश्वनी शास्त्री, लक्ष्मण कोरानी, अहाता मोहल्ला से, सदर बाजार मुंदरी मोहल्ला से कमलेश शर्मा, मेहता मार्केट से विजय गुवलानी और कमल राजवानी, डिग्गी प्लाजा से दिलीप बुलचंदानी और किशन बालानी व अजमेर सर्राफा संघ के अध्यक्ष अशोक बिंदल धानमंडी अध्यक्ष ऐशोसेशसन के तुलसी नवलानी, तुलसी सोनी लालवानी के साथ ही सभी जाति बिरादरी द्वारा बंद का समर्थन दिया है।
व्यापारिक संगठनों नेे नया बाजार, पुरानी मण्डी, गांधी बाजार, मदार गेट, कंवडसपुरा, पडाव, दरगाह बाजार, नला बाजार, खजाना गली, डिग्गी बाजार, केसरगंज, स्टेशन रोड, कचहरी रोड, खाईलैण्ड मार्केट, आगरा गेट, आहता मोहल्ला, खारीकुंई, आशागंज, अजयनगर, रामगंज, चन्दवरदाई नगर, सुभाष नगर, आदर्श, नगरा, नसीराबाद रोड, भजनगंज, धौलाभाटा, मदार, गुलाबबाडी, वैशाली नगर, पुलिस लाइन, शास्त्री नगर, पंचशील, रामनगर, हरिभाउ उपाध्याय नगर, कोटडा, फाॅयसागर रोड सहित शहर के विभिन्न छोटी बड़ी दुकानें व व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्वत ही बंद रखने की अपील की गई है।
सकल हिन्दू समाज
9414666374

error: Content is protected !!