-आधे दिन अजमेर बंद सफल रहने पर देवनानी ने जताया जनता का आभार
-बड़े व छोटे दुकानदारों व व्यापारियों सहित आमजन ने एकस्वर में उदयपुर की घटना पर जताया आक्रोश
देवनानी ने जारी बयान में कहा कि अजमेर बंद में छोटे-बड़े सहित सभी दुकानदारों, व्यापारियों और आमजन ने हिस्सा लेकर एकस्वर में उदयपुर की घटना पर आक्रोश जताया है। याद रहे, उदयपुर में पिछले दिनों कन्हैया लाल नामक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से राजस्थान ही नहीं, देशभर में आक्रोश व्याप्त है।
देवनानी ने कहा कि सकल हिन्दू समाज और व्यापारिक संगठनों के साझा आह्वान पर आहूत अजमेर बंद को आमजन का भी व्यापक समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि बंद ना केवल पूरी तरह सफल रहा, बल्कि शांतिपूर्ण भी रहा।
देवनानी ने कहा कि राजस्थान में जगह-जगह आए दिन हो रहे बंद को देखते हुए अब जनभावनाओं की कद्र करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार को अपनी कुर्सी बचाने की फिक्र छोड़कर जनता के हितों की रक्षा और आमजन की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। देवनानी ने कहा कि वैसे तो गहलोत सरकार कानून व्यवस्था कायम रखने के साथ ही सभी मोर्चों पर पूरी तरह विफल साबित हो गई है और जनता दुखी हो गई है। लेकिन यदि गहलोत सरकार में थोड़ी सी भी नैतिकता और इच्छा शक्ति बची है तो उसे अपना दायित्व निभाना चाहिए। देवनानी ने कहा कि वैसे भी अगले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार का बोरी बिस्तर गोल होना तय है।