श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा मृतक आश्रित को पंचायत समिति आवंटन आदेष किये प्रदान

दिनांक 07.05.2022 जिला परिषद, अजमेर। जिला स्थापना समिति की बैठक दिनांक 28.06.2022 को राजस्थान मृतक आश्रितो के अनुकम्पा नियुक्ति नियम 1996 के तहत पंचायत समिति अंराई में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हितेष कुमार वैष्णव की देहान्त होने पर मृतक आश्रित पत्नि कुसुम वैष्णव को कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्ति दिये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था। इसी पश्चात् जिला प्रमुख द्वारा पंचायत समिति आवंटन आदेष प्रदान किये जाने की कार्रवाई की जानी थी इस क्रम में श्रीमती सुषील कवंर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा मृतक आश्रित पत्नि कुसुम वैष्णव को पंचायत समिति पीसांगन के आवंटन आदेष प्रदान किये। जिस पर मृतक आश्रित श्रीमती कुसुम वैष्णव द्वारा इस त्वरित कार्रवाई व इच्छित स्थान प्रदान करने हेतु आभार प्रकट किया।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणांे को निस्तारित करने के दिये निर्देष
दिनांक 07.05.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणो की प्रकृति अनुसार कार्यवाही कर आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। जिनमें विषेष प्रकरण निम्नानुसार है।
1. भंवरी देवी निवासी अंराई ने अवगत कराया कि प्रार्थिया का विगत समय 1970 से ग्राम माला के खसरा सं. 139 के कुछ विषिष्ठ भू भाग पर खाम मुकाम एवं बाडे के आधार पर कब्जा चला आ रहा है। उक्त भूखण्ड का ग्राम पंचायत भोगादीत द्वारा पटटा जारी करने के लिए कई बार पटटा पत्रावलियां भी ग्राम पंचायत भोगादीत में प्रस्तुत की जा चुकी है परन्तु राजनैतिक दुर्भावना एवं दुराषय से ग्रसित होकर ग्राम पंचायत द्वारा आज दिनांक तक खसरा नं. 139 के काबिज भू-भाग का आबादी भूमि का पटटा जारी नही किया गया है। प्रार्थिया ने पटटा जारी करने हेतु निवेदन किया है।
2. महामंत्री, जिला हैण्ड पम्प मिस्त्री संघ, अजमेर ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार राज्य सरकार द्वारा ग्रेड पे संषोधन कर चयनित वेतनमान सहित राज्य कर्मचारियो को लाभ-परिलाभ देने हेतु वित्त विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है परन्तु आज दिनांक तक उसे लागू नहीं किया गया है। संघ ने आदेष लागू करवाने हेतु निवेदन किया है।
3. हनुमान सिंह गौड निवासी मांगलियावास ने अवगत कराया कि प्रार्थी की एक पुष्तैनी भूमि है जिस पर प्रार्थी का 70 वर्षो से कब्जा चला आ रहा था। यह भूमि किसी कारणवष राज्य सरकार के नाम हो गई। जिस कारण कुछ लोगो ने इसका फायदा उठाकर भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है। प्रार्थी ने अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है।
4. प्रार्थीगण निवासी केकड़ी ने अवगत कराया कि प्रार्थीगण ग्राम मानखंड में स्थित खसरा नं. 3299/2153 एवं 3300/2154 सरकारी भूमि में वर्षो से निवास कर रहे है परन्तु ग्राम पंचायत प्रषासन राजनैतिक द्वेषतावष अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के तहत मकानो को तोडने पर आमादा है। प्रार्थीगण ने आवासीय मकानो को नही गिरवाने के आदेष प्रदान करने हेतु निवेदन किया है।
5. प्रार्थी हरदयाल ने अवगत कराया कि ग्राम तिलोनिया में स्थित खसरा नं. 748 को जलग्रहण किषगनढ़ द्वारा कच्चा कर दिया गया है जबकि पक्का करने हेतु कहा गया था। प्रार्थी ने खसरा नं. 748 पर पक्का त्रिपाल करवाने हेतु निवेदन किया है।
6. सरपंच, घूघरा ने अवगत कराया कि घूघरा में घूघरा लाडपुरा रोड पर स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर से लाडपुरा पुलिया तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सडक का निर्माण होना है जिसकी स्वीकृति भी जारी हो चुकी है। ठेेेकेदार द्वारा उक्त सडक पर डामरीकरण कर दिया गया है परन्तु ट्रांसफार्मर से स्कूल तक की सीमेन्ट सडक का निर्माण नही किया जा रहा हैं। प्रार्थी ने निर्माण करवाये जाने हेतु निवेदन किया है।
7. समस्त ग्रामवासी ग्राम चौसला ने अवगत कराया कि प्रार्थीगण ग्राम चौसला, ग्राम पंचायत देवपुरी, पंचायत समिति अंराई में स्थित खसरा नं. 662/385 में विगत 30-35 वर्षो से निवास कर रहे है। देवपुरी के सरपंच की हठधर्मिता के कारण ग्राम पचंायत उक्त भूमि से प्रार्थीगण को बेदखल करने पर आमादा है। प्रार्थीगण ने उक्त भूमि से बेदखल नही करने के आदेष प्रदान करने हेतु निवेदन किया है।
उक्त सभी प्रकरणों में श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर ने तत्काल कार्रवाई करते हुऐ संबंधित अधिकारीयों को नियमानुसार कार्रवाही करने हेतु निर्देष प्रदान किये।

जनसुनवाई परिवेदनाओं के निस्तारण की समीक्षा बैठकः-
जिला प्रमुख द्वारा जिला स्तरीय अधिकारीयों से जनकल्याणकारी योजनओं के आवंटित लक्ष्यों के साथ-साथ जनसुनवाई में प्राप्त महिला एवं बाल विकास विभाग, समाजकल्याण विभाग, षिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग एवं कृषि विभाग से संबंधित समस्त प्रकार की परिवेदनाआंे की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में समस्त उपस्थित अधिकारीयों द्वारा परिवेदनाओं के निस्तारण की रिपोर्ट जिला प्रमुख को प्रस्तुत की गई जिसमें पाया गया की अधिकाषं परिवेदनाओ पर निर्देषानुसार/नियमानुसार कार्रवाई कर निस्तारण किया जा चुका है शेष का निस्तारण भी शीघ्र ही कर दिया जायेगा एवं जिला स्तरीय अधिकारीयों द्वारा भी जिला प्रमुख को आष्वस्त किया गया कि आप द्वारा अग्रेषित समस्त परिवेदनाओ पर तत्काल ही कार्रवाई कर निस्तारण की कार्रवाई की जाती है। जिस पर जिला प्रमुख द्वारा सन्तुष्टि जाहिर की गई।
जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में उपस्थित सभी पंचायतीराज एवं अधीनस्थ विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिये गयेे कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों के सकारात्मक रूप से क्रियान्वयन किया जावे और कार्यो को समय बद्ध तरीके से पूर्ण कराया जावें जिससे गांव के अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक इन योजनाओ का लाभ समय पर पहुंच सके।

बैठक में श्री मुरारी लाल वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, समस्त जिला परिषद सदस्यगण, श्री प्रफुल्ल चौबीसा, उपनिदेषक, समाज कल्याण विभाग, श्रीमती पुष्पा सिंह, मुख्य आयोजना अधिकारी, श्री विजय कुमार, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर, श्री आर.के.चौधरी, उपनिदेषक, जलग्रहण, श्री अनिल कुमार अरोड़ा, सहायक अभियंता (निर्माण), जिला परिषद, अजमेर, श्री हरीष वरनजानी, अधिषाषी अभियंता, पंचायतीराज, श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, अधिषाषी अभियंता, श्री भगवती प्रसाद शर्मा, अति. जिला षिक्षा अधिकारी, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, कृषि अधिकारी, श्री धारू सिंह चौहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री सोनराज मीणा, सहायक अभियंता (नरेगा), श्री शंकर शर्मा, विकास अधिकारी, जवाजा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!