इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी ने प्रथम वर्षगांठ पर मदन मोहन और भूपेंद्र सिंह के गीत गाकर दी श्रद्धांजलि
अजमेर । इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर सोसाइटी ने प्रथम वर्षगांठ पर महान संगीतज्ञ मदन मोहन के गीतों और भूपेंद्र सिंह की ग़ज़लों से श्रद्धांजलि देते हुए
एक से बढ़कर एक गीत सुनाकर समां बांध दिया। इस आयोजन में निर्मल परिहार जी (कार्यकारी अध्यक्ष ) डॉ विकास सक्सेना और उनकी पत्नी श्रीमती मनीषा ने दिल ढूंढता है फिर वही (मौसम) महासचिव कुंज बिहारी लाल जी ने मेरी आवाज ही पहचान है और रश्मि मिश्रा के साथ यु रूठो ना हसीना , डॉ लाल थदानी कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता और मनोज अग्रवाल के साथ दो दिल टूटे दो दिल हारे ,धरमेंद्र श्रीवास्तव करोगे याद तो हर बात और परवेश सिंह के साथ इस रेशमी पाजेब की झंकार के सदके, , अब्दुल हनीफ ने एक हसीन शाम को दिल मेरा, प्रणय नन्दी जी ने तुझे क्या सुनाऊ मेरी दिलरुवा और दिल दिया दर्द लिया, नवीन भार्गव ने हुई शाम उनका ख्याल आ गया, रजनीश मैसी और भारत गोकलानी ने सिमटी सी शरमाई सी, देवी सिंह रावत जी ने मैं निगाहें तेरे चेहरे से हटाए कैसे, जयपुर से सुमेश सिंह ने मैं शायर तो नहीं और परवेश सिंह के साथ दो पल रुका ख़्वाबों का कारवा,वासदेव (विक्टर) मोटवानी, जयपुर ने कभी तेरा दामन ना छोड़ेंगे हम, उषा मित्तल ने मिलो ना तुम तो हम घबराए,रजनी चंदावत ने जो हमने दास्ता अपनी सुनाई, लक्ष्मण हरजानी ने हर तरफ अब यही अफसाने है, मंजू चैनानी ने नैनों में बदरा छाए, मुकेश शर्मा जी ने तेरी ऑंखों के सिवा दुनिया में रखा,
पुष्पा खेतरपाल ने यूं हसरतें के दाग मोहब्बत,
राकेश परिहार ने मैं ये सोचकर उसके दर से चला था
नीरज पंवार ने यही हैं तमन्ना तेरे घर के सामने, प्रकाश पंवार ने तुम जो मिल गए हो, प्रकाश जेठरा ने रंग और नूर की बारात, चतुर्भुज पिरयानी ने ये दुनियाँ ये महफिल, पूनम गीतांजलि ने तू जहां जहा चलेगा मेरा साया, सोहन सिंह रावत, राजेन्द्र कुमार जी ने लग जा गले कि फिर ये लक्ष्मण चैनानी ने राही था मैं आवारा, प्रदीप गुप्ता ने बर्बाद ए मोहब्बत की दुआ साथ लिए जा, लोकेश नारायण प्रिंस ने तेरे लिए हम है जिये , यज्ञदत्त दो पल रुका ख़्वाबों का कारवा और उनके बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए ।
अंत में आयोजकों ने केक काटकर और सामूहिक रूप से कव्वाली ये माना मेरी जान मोहब्बत सजा है गाकर कार्यक्रम का समापन किया । विजय कुमार शर्मा ने संस्था की जानकारी देते हुए बताया कि 1 साल में 15 कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं । विशेष अतिथि महावीर सिंह चौहान ने संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी । श्रीमती भारती नंदी ने आभार व्यक्त किया ।
डॉ लाल थदानी
8005529714