केकड़ी 20 जुलाई (पवन राठी)सिटी पुलिस थाना केकड़ी ने जमीन बेचान में धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है।
प्रकरण के तथ्य इस प्रकार से है:-
शास्त्री नगर अजमेर रोड निवासी राजेश कुमार साहू ने थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि सीताराम साहू निवासी तेली मोहल्ला केकड़ी ने सुधासागर कॉलोनी स्थित भूखंड को खुद का बताकर बेचान इकरारनामा लिख के 18 लाख रुपयों में बेचान कर दिया और साईं पेटे 15 लाख रुपये ले लिए। तय समय पर सीताराम को रजिस्ट्री करवाने को कहा तो टालमटोल करता रहा।जब राजेश भूखंड पर निर्माण सामग्री डलवाने गया तो वंहा मनोज मेडतवाल मिला तो उसने कहा कि कॉलोनी उसकी पत्नी के नाम से है और इस भूखंड का दानपत्र भी उसके नाम से निष्पादित हो रखा है।
सिटी पुलिस थाना केकड़ी ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।