पर्यावरण सुरक्षा हेतु सघन वृक्षारोपण किया

लायंस क्लब अजमेर आस्था एक्शन संडे को कर रहा है लगातार क्रियान्वित

लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दिलीप तोषनीवाल द्वारा निर्देशित हर रविवार सेवा कार्य को संपादित करने की कड़ी में लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा पर्यावरण सुरक्षा के साथ हरा भरा अजमेर हेतु पुष्कर रोड के राम नगर क्षेत्र में स्थापित आदिनाथ कॉलोनी में लायन कमल बाफना के संयोजन में सघन वृक्षारोपण किया गया
अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि मौसमी बारिश के साथ ही क्लब ने सघन वृक्षारोपण का कार्य हाथ में लिया है इस कड़ी में आज नीम गुलमोहर आदि के पौधो को रोपा गया है
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर,लायन सीमा नाहर,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन संपत सिंह जैन व लायन कमल बाफना ने सेवा दी

error: Content is protected !!