केकड़ी 25 जुलाई(पवन राठी)केकड़ी जयपुर रोड पर स्थित ग्राम नायकी के पास एक क्रूजर व पिकअप की भिड़ंत में 11 लोग घायल हो गए जो सभी खाटू श्याम के दर्शन करके सांवलिया सेठ दर्शन को जा रहे थे।सभी घायल क्रूजर जीप में सवार थे। एक घायल मायाराम पुत्र हजारी (28)की हालत गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस थाने से उपनिरीक्षक भोपाल सिंह मय जाप्ते के दुर्घटना स्थल पर पंहुचे और सभी घायलों को जिला अस्पताल पंहुचाया।अस्पताल में चीख पुकार मच गई।
मजेदार बात यह देखने को मिली कि सामने से टक्कर मारने वाली पिकअप पर पीछे लिखा कोटेसन “या तो यानी चालसी”काफी चर्चा का विषय बन गया ।
