अजमेर पोएट्री क्लब द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन

जयपुर । अजमेर पोएट्री क्लब ने कोरोनकाल के कारण रुकी हुई अपनी मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन दधिमाता सभागार में किया।
लम्बे अंतराल से आयोजित इस गोष्ठी में दूर दराज से पहुँचकर सभी ने कविता के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित किया। विविध भावों और विषयों से सुसज्जित गोष्ठी में नूतन गुप्ता ने अपनी चरित्र व पात्रों से सुसज्जित कवितायें पढ़ी तो डॉ बजरंग सोनी ने 40 पार की महिलाओं को समर्पित कविता पढ़ी। डॉ. नेहा पारीक की तू न समझ खुद को कम और पिंजरा और पक्षी कविताओं ने भी समां बाँधा और शिवानी जयपुर ने नदी के अस्तित्व को महिला से जोड़ा तो सी पी दायमा ने समझदारों पर कटाक्ष करती कविता ‘पागल’ पढ़ी। अंजना की गज़ल लाख पुकारों ने भी समां बाँधा और गुरगुल की बावरे नैन और तस्वीर की खुमारी ने भी समां बाँधा।श्रुति छाया की मुहब्बत से भरी गज़ल और शिहाब की रोटी और तमाशे का आखिरी सीन गजलों को सभी ने सराहा। पल्लवी की सरल व छोटी कविताओं ने और शशि पाठक की जाली और मैने सुना नहीं ने भी खुशनुमा माहौल कर दिया। डॉ अलका की कवितायें भी सन्देश देती हुई थी।मीनाक्षी माथुर ने बांट लेंगे आधा आधा गीत गाकर सुनाया और अर्चना जैन की अलमारी और कहा नहीं भी काबिले तारीफ़ रहीं।

error: Content is protected !!