रघु शर्मा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में अस्पताल में लगाये पौधे

केकड़ी 25 जुलाई(पवन राठी)कांग्रेस के गुजरात प्रभारी -राज्य केपूर्व चिकित्सा मंत्री एवम केकड़ी विधायक रघु शर्मा के जन्म दिवस के मौके पर जिला अस्पताल में पौधे लगाए गए।
पी एम ओ डॉ जी एल पुरी ने बताया कि अस्पताल परिसर में फलदार पौधे कैटल गार्ड सहित लगाए गए। 101
पौधे भामाशाहों द्वारा उपलब्ध करवाए गए थे।पौधे लगाकर उनकी देखरेख का जिम्मा एक बागवान को सौंप दिया गया है।

error: Content is protected !!