बार एसोसिएशन केकड़ी ने किया पूर्व न्यायाधीश का अभिनंदन
==================================
केकड़ी(पवन राठी)आज बार एसोसिएशन केकड़ी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में बार संघ के सदस्यों ने केकड़ी में पूर्व में पदस्थापित रह चुके न्यायाधीश अंकित परिहार का केकड़ी आगमन पर हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया।इस अवसर पर पाली में पदस्थापित न्यायाधीश अंकित परिहार का बार संघ की और से अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़,उपाध्यक्ष रामावतार मीणा,वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह राठौड़ अपर लोक अभियोजक,भँवर सिंह राठौड़,एडवोकेट सलीम गौरी,सत्यनारायण हावा एडवोकेट, नवल किशोर पारीक एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा,शिवप्रताप सिंह राठौड़,गजराज सिंह कानावत,पवन सिंह भाटी,दशरथ सिंह काण्डलोट, अनुराग पांडेय,पुस्तकालय अध्यक्ष विजेंद्र पाराशर, कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र पाराशर,एडवोकेट सुरेंद्र धन्नावत,कोषाध्यक्ष कुश बागला,रवि शर्मा सहित कई अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण करते हुए साफा बंधवाया।इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बार संघ केकड़ी के द्वारा चलाई जा रही परिपाटी की जानकारी देते हुए कहा कि बार के साथ आपका मधुर व्यवहार रहा है इसी व्यवहार का परिणाम आज का कार्यक्रम है।एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा ने कहा कि बार एवं बैंच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों की केकड़ी बार एक मिसाल है।उन्होंने कहा कि संघ द्वारा यह यह एक अच्छी परिपाटी चलाई जाती है कि जो न्यायाधीश यहां पदस्थापित रह चुके होते हैं उनके साथ पारिवारिक सदस्य के रूप में मान सम्मान देते हैं तथा यहां आने पर सम्मान व अभिनंदन करते हैं।बार संघ के उपाध्यक्ष रामावतार मीणा ने संबोधित करते हुए न्यायाधीश परिहार की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने नए अधिवक्ताओं का आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ साथ उनका सकारात्मक सहयोग किया जिसकी वजह से ये बार उनको कभी नहीं भूल सकती।कार्यक्रम को सत्यनारायण हावा एडवोकेट ने भी संबोधित करते हुए परिहार के सहज एवं सरल व्यवहार की तारीफ की। अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि बार के सदस्यों को आज उनके आगमन के अवसर पर काफी खुशी है।बारिश के मौसम की वजह से कार्यक्रम विशाल नहीं रखा जा सका जिसका उनको खेद है। वहीं न्यायाधीश अंकित परिहार ने बताया कि वर्तमान में वो पाली जिला मुख्यालय पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत हैं,आज न्यायिक कार्य के अवसर पर केकड़ी आने पर जिस प्रकार से बार व बेंच ने उनका सम्मान किया वो उसके लिए आभारी है उन्होंने कहा कि बार के सकारात्मक सहयोग से ही बेंच अपना काम न्यायिक कार्य सुगमतापूर्वक कर पाती है।केकड़ी बार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि केकड़ी में उनकी पहली पोस्टिंग थी।जहां पर उन्हें बहुत सकारात्मक माहौल व सहयोग मिला था जिसे वो कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि केकड़ी बार एसोसिएशन राजस्थान की एकमात्र ऐसी बार है जिसका बेंच के साथ अत्यंत सौहार्दपूर्ण रिश्ता रहता है।यही कारण है जो यहां की बार बैंच को ना केवल सम्मान देती है वरन यहां की बार द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण के माध्यम से यहां न्यायिक कार्य संपादित करवाने में सकारात्मक सहयोग भी किया जाता है बार एवं बेंच के सौहार्दता रिश्तों की मिसाल है।