पर्यावरण संरक्षण हेतु 21 पौधे लगाए

केकड़ी 26 जुलाई (पवन राठी)
निर्मला कोठारी महाविद्यालय सावर परिसर में 21 पौधे लगाकर छात्र छात्राओं को पालने का जिम्मा दिया कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक कोठारी ने बताया कि निर्मला कोठारी महाविद्यालय सावर के निदेशक एस एन न्याती ने छात्र छात्राओं के साथ परिसर में 21 पौधे लगाकर नामजद छात्र-छात्राओं को पालने का जिम्मा दिया न्याति ने कहा कि एक पौधे को पालना एक पोते को बड़ा करने के बराबर है हम सभी को पौधे लगाकर पर्यावरण सुधार कार्यक्रम में सहयोग कर अपने जीवन को सफल बनाएं व्याख्याता महेंद्र सिंह राजेंद्र मीणा लेखाकार श्यामलाल नवा ल कार्यालय सहायक कैलाश चंद भील सहायक कर्मचारी शंकर लाल वैष्णव द्वितीय वर्ष कला संकाय के छात्र छात्राएं प्रियंका रेगर पिंकी खटीक भाई महिमा कहार मोनिका मीणा प्रिया धोबी दीपक कुमार रेगर सोनू कुमार रेगर कुमार रेगर दीपक हरिजन सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

error: Content is protected !!