केकड़ी 27 जुलाई (पवन राठी)बार एसोसिएशन केकड़ी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पुलिस थाना भिनाय को नवसृजित पुलिस उपाधीक्षक मसूदा में जोड़ने के विरोध में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंप कर यथास्थिति बनाये रखने की मांग की है।
ज्ञापन में लिखा गया है कि भिनाय की अधिकांश ग्राम पंचायतों से मसूदा की दूरी अधिक है जबकि केकड़ी पास ही स्थित है।मसूदा क्षेत्रा धिकार करने से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ जाएगी।पुलिस थाना भिनाय के फौजदारी प्रकरणों की अन्वीक्षा केकड़ी स्थित ए सी जे एम संख्या 2 कोर्ट में होती है जिससे संबंधित पक्ष आसानी से रख सकते है मसूदा से जोड़ने पर ग्रामीणों की अनावश्यक रूप से विपरीत दिशा में जाना पड़ेगा।
इसके साथ ही भिनाय की समस्त ग्राम पंचायतों के दीवानी प्रकरणों की सुनवाई के लिए केकड़ी में सिविल न्यायाधीश वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवम अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश न्यायालय स्थापित है जिनमे मामलों की नियमित सुनवाई होती है।ज्यादातर मामलों में फौजदारी मामले भी शामिल होते है।जिनके लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों के पास जाकर जी हजूरी करनी पड़ती है जो कार्यालय वर्तमान में केकड़ी में ही है। अब मसूदा के क्षेत्राधिकार में करने से अनावश्यक रूप से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ जाएगी जो सरकार द्वारा आमजन को दी जाने वाली सुविधाओं के विपरीत है।
राज्य सरकार की मंशा आमजन को सस्ता सुलभ सहज और शीघ्र न्याय दिलवाने की मंशा रही है लेकिन उक्त निर्णय भी सरकार की मंशा के विपरीत है।
अतः पुलिस थाना भिनाय को केकड़ी उप अधीक्षक की क्षेत्राधिकारीता में ही रखा जावे।
