अंडरटेकिंग एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने का ज्ञापन दिया

राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी के नेतृत्व में अंडरटेकिंग एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने का ज्ञापन दिया।
इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया कि इस सत्र के एलएलबी प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष को क्रमशः द्वितीय और तृतीय वर्ष में अंडरटेकिंग प्रवेश लेना है। कई विद्यार्थी समय पर सूचना नही मिल पाने के कारण और जाति प्रमाण पत्र के नवीनीकरण मे समय लगने के कारण फॉर्म नही भर पाए है। इसलिए अंडरटेकिंग एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाई जाए जिससे वंचित विद्यार्थी अपना अंडरटेकिंग एडमिशन फॉर्म भर सकें उक्त मांगों को संज्ञान में लेकर कार्यवाही नहीं की जाती है तो विद्यार्थी परिषद आन्दोलन और उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर इकाई उपाध्यक्ष रामदेव प्रजापति, रामकुमार कुमावत, लोकेंद्र सिंह हरसोर, रानी कंडारा, विक्रम सिंह, मनोहर, आरती, सुनील, हनुमान, प्रशंसा, सफी शेख, अब्दुल, मोहन, कन्हैयालाल आदि कार्यकर्ता और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!