24 वीं अंतर्विद्यालय एवं ओपन गायन प्रतियोगिता का निर्णायक चरण 31 जुलाई को

कला अंकुर द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली 24 वीं अंतर्विद्यालय एवं ओपन गायन प्रतियोगिता का निर्णायक चरण 31 जुलाई को दोपहर 3 बजे से सतगुरू इंटरनेषनल स्कूल, पृथ्वीराज नगर, पंचषील नगर में आयोजित किया जायेगा । महासचिव श्रीमती अनिता बाल्दी के अनुसार इसमें प्रारम्भिक चरण में चुने हुए प्रतियोगी अपनी प्रस्तुति देंगे, जिनमें विजयी प्रतियोगी को स्वरांकुर, स्वर-रत्न, वृन्द रत्न, स्वरमणि एवं खोज कराओके स्टार सिंगर की उपाधियां, चल वैजयन्ती एवं आकर्षक पुरूस्कार प्रदान किए जायेंगे।
प्रतियोगिता के संयोजकगण श्रीमती मृदुला मित्तल व श्री गोपाल खन्ना के अनुसार स्कूली प्रतियोगिता के साथ साथ ओपन वर्ग की प्रतियोगिता मे दो अलग अलग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें गैर फिल्मी एवं कराओके ट्रेक पर फिल्मी गीतों की प्रतियोगिता शमिल है।
अध्यक्ष विनीता चौहान के अनुसार खोज‘ के पिछले 23 वर्षों में अनेक प्रतिभावान विजेताओं ने राष्ट्रीय स्तर तक कार्यक्रम प्रस्तुत किये हैं, तथा इस प्रतियोगिता के प्रतिभावान कलाकारों को कला अंकुर के मुख्य कार्यक्रमों में अवसर दिया जाता है।
कला अंकुर जनवरी 1996 में अपनी स्थापना से ही मंच पर कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है ! शुरू में कला अंकुर के सदस्य ही कार्यक्रम में भाग लेते थे और पहले कार्यक्रम से ही हमे लगने लगा की कला अंकुर के कार्यक्रम में अजमेर के अन्य कलाकारों को भी अवसर मिलना चाहिए तब प्रश्न उठा की जाने मने कलाकारों के अतिरिक्त जिन बच्चों में प्रतिभा है उन्हें कैसे ढूंढा जाये ! विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया की एक अंतरविद्यालय गायन प्रतियोगिता आयोजित की जाये और उन बच्चों में कुछ प्रतिभावान उभरते हुए कलाकारों को ढूंढ कर उन्हें अपने कार्यक्रमों के लिए तैयार भी किया जाए और कला अंकुर के कार्यक्रम में मंच प्रस्तुतीकरण का अवसर भी दिया जाये !

पहली खोज प्रतियोगिता 19 जनवरी 1997 को आयोजित की गयी ! कला अंकुर के सदस्यों के प्रयास के कारन अजमेर के सभी प्रमुख स्कूल इस प्रतियोगिता में अपनी टीम लेकर आये थे ! प्रतियोगिता में जूनियर सोलोए सीनियर सोलो और ग्रुप सांग कम्पटीशन आयोजित किये गए थे ! तीनो वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को आकर्षित पुरुस्कारों के साथ साथ ष्स्वरांकुरष्ए ष्स्वर रत्नष् एवं ष्वृन्द रत्नष् की उपाधि और कला अंकुर के प्रतिक चिन्ह जैसी बनी हुई चांदी की वैजयंती प्रदान की गयी तथा जिस स्कूल के सबसे अधिक प्रतियोगी पुरस्कृत हुए उसे चांदी की बड़ी चल.वैजयंती भी दी गयी !

1998 से अजमेर के अधिक से अधिक स्कूल प्रतियोगिता में भाग लेने लगे ! धीरे धीरे खोज प्रतियोगिता अजमेर के सभी स्कूलों में लोकप्रिय हो गयी और लगभग सभी स्कूलों के वार्षिक उत्सव के अवसर पर प्रिंसिपल की रिपोर्ट में भी खोज का उल्लेख होने लगा था !

2006 में पिछली 10 प्रतियोगिताओं के ष्स्वरांकुरष् व ष्स्वर रत्नष् सभी को आमंत्रित कर सितारों की खोज प्रतियोगिता आयोजित की गयी !

खोज प्रतियोगिता का यह सिलसिला निरंतर चलता रहा और 2016 में अगली सितारों की खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया द्य

खोज प्रतियोगिता में उपाधि जीतने वाले कुछ युवा कलाकार अपनी संगीत शिक्षा जारी रखते हुए राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे द्य खोज प्रतियोगिता के दौरान कला अंकुर ने देश के जाने. माने कलाकारों को निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया था द्य जिनमें संगीतकार आनंद जी जगमोहन जी ग़ज़ल गायक अहमद हुसैन . मोहम्मद हुसैन ए मोहम्मद वकीलए रोशन भारतीए तथा पंकज सरावगी विशेष रूप से उल्लेखनीय हैंद्य
खोज का यह सिलसिला चलते .चलते २०२२ तक आ पहुंचा हैं

error: Content is protected !!