वंदे मातरम आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में राष्ट्रभक्ति के तराने से गूंजेगा

अजमेर 29 जुलाई 2022 – अजमेर दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में अजमेर में अमृत महोत्सव दिनांक 30 जुलाई शनिवार सांय 7ः30 बजे पंचायत छोटे घड़ी की नसियां दौलत बाग के सामने दिगंबर मुनि 108 संबोध सागर एवं मुनि श्री संविक सागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा समिति द्वारा आयोजन किया जायेगा जिनका प्रायोजनकर्ता दिगंबर जैन महासंघ होगा।
यह जानकारी देते हुए दिगंबर जैन महासंघ के प्रकाश जैन पाटनी ने बताया कि राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम को मुंबई के फिल्म निदेशक एवं एंकर अशोक जी बाफना संचालित करेंगे। आगामी माह स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने से पूर्व यह कार्यक्रम आमजन के लिए रखा गया है। कार्यक्रम में शहर के विशिष्ट नागरिकों की उपस्थिति भी होगी।

(प्रकाष जैन पाटनी)
मो.9829332777

error: Content is protected !!