शिक्षा नीति में परिवर्तन कर खिलाड़ियों को खेल स्नातक की डिग्री देनी चाहिए-किशनानी
तीन दिवसीय 7वीं अजमेर जिला शूंटिंग चैम्पियनशिप उद्घाटन समारोह
अजमेर 29 जुलाई, पुष्कर के विधायक सुरेश सिंह रावत ने शुक्रवार को यहां कहां कि खेलों के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। कोरोना महामारी से उभर कर किसी भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन करना एक साहसिक कदम है।
लोहागल रोड स्थित करणी स्पोट्र्स शूटिंग एण्ड एडवेनचर्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जिला राईफल शूटिंग चैम्पियनशिप उद्बोधन के साथ कहा कि खेल और खिलाड़ियों की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए विधायक अथवा सांसद कोष से भी धन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने आए राइफल शूटर्स के मंगल भविष्य की कामना करते हुए कहां कि अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राज्य एवं राष्ट्र का नाम रोशन करें।
विशिष्ठ अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य कारखाना प्रबंधक अशोक कुमार एब्रोर्ड ने अपने उद्बोधन में कहां कि खेलों में अनुशासन महत्वपूर्ण है तभी खिलाड़ी अपने लक्ष्य तक पहुंचते है। उन्होंने कहां कि रेलवे प्रशासन सदैव खेलों को बढ़ावा देने से अग्रणीय भूमिका निभाता है। अनेके अन्र्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी खेलों के माध्यम से रेलवे में अच्छी नोकरिया प्राप्त कर रहे है।
समारोह की अध्यक्षता पूर्व सदस्य राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण राजस्थान सरकार के कंवल प्रकाश ने बताया कि खेलों में युवा पीढ़ी अपना कैरियर बना सकती है। इनके लिए जरूरी है कि पढ़ाई के दबाव को कम करने की दिशा में राज्य व केन्द्र सरकारों को मूलभूत ढांचे में परिवर्तन करना होगा। श्री प्रकाश ने कहा कि शिक्षा नीति में परिवर्तन करे हुए खिलाड़ियों को स्नातक, स्नातकोत्तर की डिग्री खेलों के माध्यम से ही दी जानी चाहिए।
इससे पूर्व समारोह में राजस्थान राईफल शूटिंग एसोसिएशन के सचिव शशांक कोरानी, जिला उपाध्यक्ष वाहिद अली खान, जिला सचिव हीरालाल चैधरी एवं ग्राम पंचायत गोला की सरपंच श्रीमती सुमन कंवर का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए। आयोजन सचिव हिम्मत सिंह राठौड़ ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता के आधार पर टीमों का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता में लगभग 200 बालक बालिकाएं भाग ले रहे है। चयनित टीमें 12 से 19 अगस्त तक जयपुर में आयोजित राजस्थान राज्य राईफल शूटिंग चैम्पियनशिप में अजमेर का प्रतिनिधित्व करेगी। समारोह का संचालन अन्र्तराष्ट्रीय बास्केटबाल तकनीकि अधिकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार विनीत लोहिया ने किया।
