राष्ट्र व समाज को दी गई सेवा, उन्नति का सबसे बड़ा मूलमंत्र-महंत हनुमानराम

आपके लक्ष्य को सबकॉन्शस माइंड हकीकत में बदलने में महत्वपूर्ण योगदान-आर.एस.चोयल
31वां प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह 2022-सम्पन
12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 298 विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

अजमेर 30 जुलाई। स्वामी हिरदाराम जी के प्रेरणा व सांई बाबा मन्दिर ट्रस्ट, स्वामी ग्रुप तथा पंडित आत्माराम व्यास जन्म जयंती समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में 31वां प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें राजस्थान बोर्ड और सी.बी.एस.ई. के 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत व उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का रसोई बैक्वेट हाॅल, स्वामी काॅम्प्लेक्स में 298 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया तथा मार्गदर्शन दिया गया।
श्री शांतानंद उदासीन आश्रम के मंहत हनुमानराम ने कहा कि राष्ट्र व समाज को दी गई सेवा, मानव जीवन में उन्नति का सबसे बड़ा मूलमंत्र है। धर्म, दया, और दान हमेशा देने से जीवन के हर क्षेत्र में बढ़ोतरी होती है, उन्होनें कहा कि लगन और प्रतिभा से जो मुकाम हासिल किया है, उसे अपने से छोटे विद्यार्थियों को बांटना चाहिए, क्योंकि विद्या जितनी बांटी जाती है, उतनी ही बढ़ती है।
मुख्य वक्ता लेखक, मोटिवेटर एवं उद्योगपति आर.एस. चोयल ने कहा कि मनुष्य में इतनी ताकत है कि वह यदि किसी चीज को सोच ले और अपने अंदर के मन की सुनकर कोई लक्ष्य निर्धारित कर ले तो प्रकृति भी आपके साथ जुड़ जाती है, हम जो भी सोचते हैं वह सबकॉन्शियस माइंड उसे हकीकत में बदलने में जुट जाता है। इसलिए जो भी लक्ष्य निर्धारित करें वह आपके सबकॉन्शियस माइंड आपको पूर्ण करने में पूरी मदद करेगा। हमें अपने राष्ट्र के प्रति अपना समर्पण करते हुए ऊँचाईयों को छुए व आने वाले समय में अजमेर के नागरिकों व विकास में अपना सहयोग दे।
विशिष्ट अतिथि सुरेश सिन्धी ने कहा कि आने वाले समय में पढ़ाई के साथ काॅम्पिटिशन की तैयारी भी करते रहे।
विशिष्ट अतिथि गिरधर तेजवानी ने कहा कि अपने जीवन में जीत का श्रेय परमेश्वर को अवश्य देना चाहिए व अपनी बनाई हुई प्रार्थना के माध्यम से आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ ही मन में यह धारणा रखनी चाहिए कि जो हमने सोचा है व पूर्ण होगा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए सांई बाबा मंदिर के ट्रस्टी महेश तेजवानी ने कहा कि पिछले 17 वर्षों से चल रहे सेवा यज्ञ में कई विद्यार्थियों ने अजमेर के नाम को ऊँचाईयां दी है, आप भी उसी श्रंखला में भारत का भविष्य हो और समय आपकी ओर देख रहा है।
12वीं कक्षा के 298 छात्र व छात्राओं ने सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। जिसमें से टाॅप 10 विद्यार्थियों में उर्वशी नेनवानी, करन पिन्जानी, रमन बीर सिंह आनंद, दीपक गुरनानी, तन्नु बोहरा, हर्षित मटाई, गुन वर्मा, देव पाराशर, नन्दिनी बोहरा, कशिश नानवानी को सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी सम्मान के रूप में नगद राशि, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं ज्ञानवद्र्वक पुस्तकों में अजमेर के इतिहास पर लिखित अजमेर एट ए ग्लांस, टिकम बोहरा लिखित मां से प्यारा नाम नहीं कविता संग्रह, पूर्व सांसद ओंकारसिंह लखावत द्वारा लिखित हिंगलाज शक्ति पीठ एवं बोल सांसद बोल युग चारण बनकर बोल पुस्तकें भेट की गई व सभी विद्यार्थीयों को प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया व उनके अनुभवों को भी साझा किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में माँ सरस्वती व स्वामी हिरदाराम साहिब की प्रतिमा मे समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। स्वागत भाषण कंवल प्रकाश ने किया व धन्यवाद समाजसेवी व उद्योगपति रामचन्द्र गुलाबानी व सम्मान समारोह का संचालन हरी चन्दनानी ने किया।

हरी चन्दनानी
मो. 96497 50811

error: Content is protected !!